17 Jun 2024
पिंजौर गार्डन- यह गार्डन हरियाणा के पंचकूला जिला में स्थित है। मान्यता है कि इस गार्डन में पांचों पांडव ने विश्राम किए थे। इस गार्डन में आने के बाद फूल और चिड़ियों की चहचहाट से मन मोहित हो जाता है।
सुखना लेक- यह झील पंचकूला के शिवालिक पर्वत श्रृंखला पर स्थित है। कहा जाता है कि सुखना लेक मानव द्वारा निर्मित झील है। यह 3 किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां आप आकर मन को बहला सकते हैं।
छतबीड़ जू- हरियाणा के पंचकूला में स्थित छतबीड़ जू के अंदर कई प्रकार के जंगली जानवर देखने को मिल जाएंगे। यदि आप जानवरों के शौकीन हैं तो आप इस जू में जरूर जाकर घूम सकते हैं।
माता मनसा देवी मंदिर- हरियाणा के पंचकूला में स्थित सतयुगी माता मनसा देवी का मंदिर बहुत ही प्रभावशाली है। मान्यता है कि माता मनसा की दर्शन करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
नेशनल कैक्टस एंड बोटैनिकल गार्डन- गार्डन के नाम से ही पता चलता है इसका नाम नेशनल कैक्टस एंड बोटैनिकल गार्डन क्यों रखा गया है। इस गार्डन में कैक्टस की सैकड़ों प्रजातियां देखने को मिल जाती हैं।