Yamunanagar Road Accident: यमुनानगर के गुलाब नगर में बाइपास पुल पर आज सुबह डंपर ने 4 साल के बच्चे को कुचल दिया। हादसे के वक्त बच्चे के साथ उसका पिता भी शामिल था। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना की पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाने के साथ जाम हटवाया। बहरहाल, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मामा को छोड़ने आया था मासूम
जानकारी के मुताबिक, गुलाब नगर कैंप निवासी रविंद्र अपने साले धर्मेंद्र को छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसके 4 वर्षीय बेटे ने भी साथ चलने की जिद्द की। रिश्तेदारों को छोड़ने के तुरंत बाद यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। यह ट्रैक्टर ट्रॉली लक्कड़ों से भरी थी। उस दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से खनन से भरा हुआ डंपर आ रहा था।
डंपर चालक ने बच्चे को देखकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से डंपर की टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में बच्चा भी गाड़ियों की चपेट में आ गया। डंपर के नीचे आने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने के बाद डंपर और ट्रैक्टर ट्राली सड़क की ग्रिल तक तोड़ दी। हादसे के बाद मौके पर दोनों तरफ जाम लग गया।
Also Read: डंपर की चपेट में आने से देवरानी-जेठानी की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को निकाला गया, लेकिन डंपर को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बच्चे के शव को आनन फानन में एंबुलेंस से पुणे सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है। इसके अलावा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी इलाज के लिए भर्ती करवा दिया। इस हादसे के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also Read: पानीपत में करंट लगने से 15 साल के बच्चे की मौत, बिजली कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप