ASI के भाई की हत्या : इंडस्ट्रियल एरिया में गला काटकर मार डाला, कार में मिली शराब की बोतल और सोड़ा, करीबी पर शक

यमुनानगर जिले के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह हरियाणा पुलिस के एक एएसआई के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई।;

Update:2025-03-21 15:55 IST
यमुनानगर में मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में हत्यास्थल पर जांच करती पुलिस।Police investigating the murder scene at Manakpur Industrial Area in Yamunanagar.
  • whatsapp icon

ASI के भाई की हत्या : यमुनानगर जिले के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह हरियाणा पुलिस के एक एएसआई के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 46 वर्षीय भारत भूषण के रूप में हुई, जो पत्ता कुट्टी मशीन का काम करता था। पुलिस को शव के पास से उसकी कार में मोबाइल, शराब की बोतल और सोड़ा मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसके गले पर कई वार कर बेरहमी से हत्या की गई है। 

गुरुवार शाम से था लापता, सुबह शव मिलने से मचा हड़कंप

गांव मुंडा खेड़ा निवासी कमलवीर सिंह ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस की 112 सेवा में तैनात हैं। उसका बड़ा भाई भारत भूषण अविवाहित हैं और थोड़ा लकवे का भी शिकार है। गुरुवार शाम करीब छह बजे अपने घर से निकला था। उसने अपनी मां से कहा था कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगा, लेकिन जब रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे कॉल किया। फोन बार-बार करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, जिससे परिवार चिंतित हो गया। अगले दिन सुबह जब पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो भारत भूषण का शव मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क किनारे मिला।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सबूत, लूट नहीं थी वजह

फोरेंसिक टीम को मौके से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। मृतक का मोबाइल और कार को जब्त कर लिया गया है और मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है्र ताकि यह पता चल सके कि वह आखिरी बार किसके साथ देखा गया था। वहीं, जगाधरी पुलिस का कहना है कि लग रहा है कि हत्या लूट के लिए नहीं की गई है क्योंकि एक तो कार मौके पर खड़ी थी, दूसरा उसकी सोने की चेन और पर्स भी जेब में मिला। पर्स में भी 200 रुपये थे। हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ हो सकता है। 

कॉल डिटेल से खुल सकता है राज

थाना प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है और व्यापारिक लेनदेन को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के समय वहां और कौन-कौन मौजूद था। कॉल डिटेल और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : Kisan Andolan: हरियाणा में किसान आंदोलन के लिए खाप पंचायतें तैयार, सुरेश फोगाट बोले- बस एक कॉल का इंतजार

 

Similar News