यमुनानगर: सहारनपुर-अंबाला रेल मार्ग पर कलानौर स्टेशन और यमुनानगर स्टेशन के बीच से राजकीय रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद किया। आशंका जताई जा रही है कि मृतक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। शव की शिनाख्त नहीं होने पर उसे शवगृह में रखवा दिया गया है। जीआरपी मामले में जांच करते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

रेलवे स्टेशन के पास मिला शव

राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह सात बजे के करीब रेलवे मीमो के माध्यम से सूचना मिली थी कि कलानौर व यमुनानगर रेलवे स्टेशन के बीच रेल मार्ग के बीचों बीच एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी बोधराज व राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। इस दौरान शव के क्षत विक्षत हालत में होने से उसकी शाम तक शिनाख्त नहीं हुई।

मृतक की शिनाख्त का प्रयास

पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी ने शव को 72 घंटे के लिए शवगृह में रखवा दिया है और मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक ने शरीर पर नीले रंग की शर्ट और लाल रंग का लोअर पहना हुआ है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। आसपास के पुलिस थानों से संपर्क किया जा रहा है।