Logo
हरियाणा के यमुनानगर में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। नानी के अंतिम संस्कार से दोनों मृतक लौट रहे थे।

यमुनानगर: शहजादपुर पांसरा मार्ग पर बाकरपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे (Accidents) में बाइक सवार बाकरपुर निवासी 23 वर्षीय मन्नू व उसका चचेरा भाई 11 वर्षीय पारस की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

नानी के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे मृतक

जानकारी अनुसार बाकरपुर निवासी मन्नू की गांव जोगी माजरा में नैनिहाल है। उसकी नानी का निधन हो गया था। नानी के अंतिम संस्कार में वह अपने चचेरे भाई पारस के साथ बाइक पर गया था। परिवार के अन्य लोग भी गए हुए थे। संस्कार के बाद परिवार के लोग वापस लौट आए, लेकिन मन्नू व पारस वहीं पर रुक गए। रात लगभग दस बजे वे दोनों बाइक पर वापस गांव बाकरपुर आ रहे थे। जब वह गांव के बाहर पहुंचे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

हादसे में दोनों भाईयों की मौत

सड़क हादसे में दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मन्नू को मृत घोषित कर दिया, जबकि देर रात उपचार के दौरान पारस ने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची। बूड़िया थाना पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।

5379487