Yamunanagar Road Accident: यमुनानगर में आज यानी 2 दिसंबर रविवार को महिला टीचर को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। राह चलते लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क पार करते समय हादसा
मृतक महिला की पहचान अंजू रानी के रूप में हुई है। अंजू सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर काम करती थीं। जांच में सामने आया है कि अंजू को आज स्कूल के लिए देर हो गई थी। अंजू बस स्टैंड से उतरने के बाद जल्दबाजी में सड़क पार कर रही थी। उस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। मौके पर महिला की मौत हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह नाई की दुकान पर बैठा था। अंजू बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। महिला को दूर तक घसीटता हुआ ले गया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वहां मौजूद लोग भी अपनी जान बचाने के लिए पीछे हट गए।
Also Read: जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन चालक ने माइनर के पास बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत
पुलिस ने ट्रक कब्जे में किया
ASI अधिकारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि अंजू के पति डेंटल क्लिनिक चलाते हैं। अंजू के 2 लड़के और एक लड़की है। वीरेंद्र सिंह का कहना है कि लाडवा के पास ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also Read: हरियाणा के सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत