यमुनानगर के सरकारी स्कूलों में लगा ताला: 4 महीनों से नहीं आ रहे शिक्षक, गुस्साए ग्रामीण धरने पर बैठे

Yamunanagar Govt School
X
यमुनानगर के सरकारी स्कूलों में लगा ताला।
Yamunanagar Govt School: हरियाणा के यमुनानगर में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में शिक्षक न होने के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया।

Yamunanagar Govt School: देशभर में जहां एक तरफ स्कूल और कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस का समारोह मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ यमुनानगर में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में अध्यापक न होने से नाराज ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल में अध्यापक नहीं आते, गेट पर इसी तरह से ताला लगा रहेगा।

चौकीदार के भरोसे स्कूल जाते हैं बच्चे

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि नगली में एक प्राइमरी और दूसरा मिडिल स्कूल है। प्राइमरी स्कूल में लगभग 185 विद्यार्थी और मिडिल स्कूल में 200 विद्यार्थी पढ़ते हैं। प्राइमरी स्कूल में एक भी टीचर नहीं है और स्कूल के बच्चों को संभालने के लिए चौकीदार है और मिडिल स्कूल में सिर्फ एक अध्यापक है।

4 महीने से नहीं आ रहे शिक्षक

उन्होंने बताया कि अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। पिछले 4 महीने से बच्चे सुबह स्कूल में आ जाते हैं और छुट्टी के समय तक ऐसे ही बैठकर खेल कूद कर घर वापस चले जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में अध्यापकों के लिए कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं। उसके बाद भी स्कूलों में अध्यापक नहीं आ रहे हैं।

Also Read: सोनीपत का नागरिक अस्पताल, एक माह से लॉन्ड्री मशीन खराब, हाथों से धो रहे अस्पताल के गंदे कपड़े

शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात

गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि जब स्कूल में अध्यापक ही नहीं हैं, तो ऐसे स्कूलों को खोलने का क्या फायदा है। इससे परेशान होकर स्कूल में आज बुधवार ताला लगा दिया है और जब तक स्कूल में अध्यापक नहीं भेजे जाते, तब तक ऐसे ही ताला लगा रहेगा। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी सुमुन बहमनी का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है। जानकारी लेने के बाद ही स्कूल में अध्यापक भेजे जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story