यमुनानगर में दिनदहाड़े युवक की हत्या: छह लोगों ने किए धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार, भाई ने बताई पूरी घटना

Yamunanagar Murder: हरियाणा के यमुनानगर में एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी है। आरोप है कि छह से सात युवकों ने सड़क पर घेरकर वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जिस युवक की हत्या की गई है, वह छह महीने पहले जमानत पर बाहर आया था।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जगाधरी शहर की गंगा नगर कॉलोनी का है। मृतक की पहचान सुफियान के रुप में हुई है। मृतक के भाई नदीम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सुफियान फर्नीचर की दुकान पर काम करता था। रविवार को दोनों भाई कॉलोनी में ही एक खाली प्लाट में गिल्ली डंडा खेल रहा थे। तभी बाइकों पर सवार होकर छह-सात युवक आए और दोनों पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिल्मी स्टाइल में गैंगवार: नरेला में बेखौफ बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल
हमलावरों से अपनी जान बचाने के लिए दोनों भाई कॉलोनी की ओर भागे। लेकिन, बदमाशों ने सुफियान को घेर लिया और उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके बाद वारदात के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या बोली पुलिस
वहीं पुलिस का कहना है कि सुफियान के परिजनों ने पुरानी रंजिश को चलते हत्या करने के आरोप लगाए हैं। सुफियान भी हत्या के एक मामले में डेढ़ साल पहले जेल गया था और छह महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। फिलहाल, पुलिस ने सुफियान के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- रिटायर्ड सूबेदार ने हरियाणा सरकार को लिखा पत्र: अस्पताल बनाने की मांग के साथ रखीं ये शर्तें, कहा- मैं दूंगा जमीन
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS