यमुनानगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट की योजना बना रहे MM गैंग के पांच शूटर गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर का बेटा भी शामिल

Yamuna Nagar Police: यमुनानगर में पुलिस ने MM गैंग के पांच शूटर को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाशों को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।  ;

Update:2025-02-02 19:21 IST
यमुनानगर में MM गैंग के पांच शूटर गिरफ्तार।Yamuna Nagar Police
  • whatsapp icon

Yamuna Nagar Police: यमुनानगर में पुलिस ने हाईवे पर लूट की योजना बना रहे MM गैंग के पांच शूटर को गिरफ्तार किया है। जिनमें सब इंस्पेक्टर (SI) का बेटा भी शामिल है। पुलिस को सूत्रों के हवाले से शूटर्स के बारे में पता लगा था। जिसके बाद टीम ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि गैंग के लीडर के बारे में पता लगाया जा सके।

पुलिस ने बदमाशों को कैसे पकड़ा ?

पुलिस को जानकारी मिली थी कि गुगलो गांव के पास हाईवे पर खेतों में बने बंद कमरे में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे थे। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में लुधियाना के बलजीत उर्फ पंजाबी,अंबाला के विकेश सैनी, साढौरा के गौतम उर्फ मट्टू, बराड़ा के गुरु अमन उर्फ मावी और बिलासपुर का एक नाबालिग लड़का शामिल है। इनमें विकेश नाम का बदमाश के पिता यमुनानगर पुलिस में ही एसआई के पद पर तैनात हैं। जबकि विनेश के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं, वह MM ग्रुप से जोड़कर कई वारदातों को अंजाम देता है।

Also Read: महेंद्रगढ़ में दिनदिहाड़े फायरिंग: तीन बदमाशों ने चलाई गोली, 12वीं के छात्र की मौत और दो घायल

कोर्ट में होगी पेशी

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हाईवे से किसी वाहन को लूटकर,दूसरी जगह पर अंजाम देने की योजना बना रहे थे। ग्रुप में शामिल बलजीत के खिलाफ पंजाब में पहले से फायरिंग के मामले में कई केस दर्ज हैं। बलजीत के कब्जे से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। दूसरी तरफ नाबालिग विकेश सैनी के कब्जे से देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ है।

गौतम और गुरु अमन से लोहे की पाइप व बैटरी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि सभी बदमाश  MM गैंग के सदस्य हैं। इनका लीडर खारवन का रहने वाला मंजोत उर्फ मुन्ना है। पुलिस मुन्ना की तलाश कर रही है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिनमें दो बदमाशों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Also Read: शराब पीने से रोकने पर भड़का हरियाणा पुलिस का SPO, बेटे और बहू को मारी गोली, खुद भी लगाई फांसी

Similar News