Jharkhand CM Hemant Soren ED Probe Updates: जमीन घोटाले में घिरे झारंखड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुनम अर्पित किए। उन्होंने सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर कर लिखा- बापू के विचार हमें प्रेरणा देते रहेंगे। लड़े हैं, लड़ेंगे, जीते हैं, जीतेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास पर सीएम सोरेन की अध्यक्षता में मंत्री और विधायकों की बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान हेमेंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा है। बुधवार को वे प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों के सामने बयान दर्ज कराएंगे।
सीएम सोरेन ने अफसरों को बुलाया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमीन घोटाले को लेकर उनके ठिकानों पर छापेमारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को एक ईमेल लिखा। इसमें उन्होंने बुधवार (31 जनवरी) को दोपहर 1 बजे सीएम आवास पर एजेंसी के अधिकारियों के सामने बयान दर्ज कराने की बात कही है। हालांकि, हेमंत सोरेन ने ईडी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- इस समय उनसे पूछताछ करना राजनीतिक साजिश है। इसका उद्देश्य सरकार के कामकाज को बाधित करना है।
सोरेन ने कहा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि विधानसभा का बजट सत्र 2 से 29 फरवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। अन्य पूर्व निर्धारित आधिकारिक व्यस्तताएं भी हैं। इन परिस्थितियों में 31 जनवरी 2024 को या उससे पहले एक और बयान दर्ज करने का आग्रह दुर्भावनापूर्ण है। सरकार के कामकाज को बाधित करने और एक निर्वाचित प्रतिनिधि को अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के लिए यह एक राजनीतिक एजेंडा है।
बापू के विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 30, 2024
लड़े हैं, लड़ेंगे
जीते हैं, जीतेंगे
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।#MahatamaGandhi pic.twitter.com/j2iLogqqDL
आखिर रविवार से कहां थे सोरेन?
मुख्यमंत्री सोरेन कहां हैं, रविवार रात से इसकी किसी को खबर नहीं थी। हालांकि, मंगलवार को वह रांची पहुंच गए और मोरहाबादी में पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की। इससे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सुबह मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते, गृह सचिव अविनाश कुमार और डीजीपी अजय कुमार को राजभवन तलब किया था।
दिल्ली आवास से 36 लाख कैश जब्त
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 29 जनवरी, सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। लेकिन इससे पहले ही हेमंत सोरेन कहीं निकल गए थे। तलाशी के बाद जांच एजेंसी ने उनकी BMW कार और 36 लाख रुपए कैश जब्त किए। रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई है।
#WATCH | Jharkhand DGP and Home Secretary leave from Raj Bhawan in Ranchi
— ANI (@ANI) January 30, 2024
Jharkhand Governor CP Radhakrishnan summoned the Chief Secretary, DGP and Home Secretary over the prevailing situation in the state. pic.twitter.com/UiQVtjcSTl
राज्यपाल ने कहा- कोई कानून से ऊपर नहीं
वहीं, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची में कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और सीएम को कानून का पालन करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि हम भी सीएम की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। हमें संविधान के भीतर काम करना है। हम चाहते हैं कि कानून और व्यवस्था बनाए रखी जाए।
तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की...
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 30, 2024
जिन किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें।
सही जनकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी। pic.twitter.com/9nvFhVQlnl
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जारी किया गुमशुदगी का पोस्टर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर कटाक्ष किया। उन्होंने गुमशुदगी का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखे तो तत्काल सीएम आवास रांची संपर्क करे। पोस्टर में सीएम हेमंत सोरेन की कद-काठी का भी विवरण दिया गया है। हेमंत सोरेन पिछले 40 घंटे से लापता हैं।
एक कहावत है कि बापे पूत परापत घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़म थोड़ा... मतलब बेटा चाहे लाख अलग हो लेकिन उसके कुछ गुण बाप से ज़रूर मिलते हैं,वीर शिबू सोरेन जी केन्द्रीय मंत्री रहते 21 दिन ग़ायब हो गए थे आज उनका बेटा झारखंड का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी 2 दिन से ग़ायब । डरपोक व कायर लोगों…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2024
वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने बापे पूत परापत घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़म थोड़ा... कहावत के जरिए तंज कसा। निशिकांत दुबे ने कहा कि बेटा चाहे लाख अलग हो लेकिन उसके कुछ गुण बाप से जरूर मिलते हैं। वीर शिबू सोरेन जी केन्द्रीय मंत्री रहते 21 दिन ग़ायब हो गए थे, आज उनका बेटा झारखंड का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी 2 दिन से ग़ायब हैं। डरपोक व कायर लोगों को जनता जान गई है।