Logo

LIVE: MP की 6 लोकसभा सीटों में मतदान समाप्त, शाम 6 बजे तक 58.35% वोटिंग, नर्मदापुरम में सर्वाधिक, रीवा में सबसे कम वोट

MP की 6 लोकसभा सीटों में मतदान समाप्त, शाम 6 बजे तक 58.35% वोटिंग, नर्मदापुरम में सर्वाधिक, रीवा में सबसे कम वोट

MP Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage Update; लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान मध्यप्रदेश की 6 सीटों रीवा, सतना, खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़ और होशंगाबाद में सुबह 7 बजे से शुरू है। शाम 6 बजे तक 12 हजार से अधिक पोलिंग बूथों में छह सीटों के 1 करोड़ 11 लाख मतदाता वोट डालेंगे। छह सीटों के लिए 80 प्रत्याशी किस्मत अजमा रह में हैं। MP में वोटिंग परसेंटेज और पल-पल के बादले सियासी घटनाक्रमों पर हरिभूमि डिजिटल के साथ लाइव अपडेट रहें। 

 

19:18 PM(8 months ago )

पिपिरया विधानसभा में 73.32% वोटिंग

Posted by: S L Kushwaha

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सर्वाधिक वोटिंग होशंगाबाद की पिपिरया विधानसभा में हुई। शाम 6 बजे तक यहां 73.32%, सिवनी मालवा में 69.76%, तेंदूखेड़ा में 69.33%, सोहागपुर में 68.32% और गाडरवारा में 67.72% हुआ है। 

19:03 PM(8 months ago )

शाम 6 बजे तक 58.35 प्रतिशत वोटिंग

Posted by: S L Kushwaha

मध्य प्रदेश की छह सीटों में शाम 6 बजे तक 58.35 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसमें होशंगाबाद में सर्वाधिक औ रीवा में सबसे कम मतदान हुआ। सतना में भी पिछली बार की अपेक्षा करीब 10 फीसदी वोटिंग कम हुई है। 

लोकसभा  वोटिंग प्रतिशत 
दमाेह  56.18
टीकमगढ़  59.79
होशंगाबाद  67.16
खजुराहो  56.44
रीवा 48.67
सतना  61.87

 

18:51 PM(8 months ago )

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कान्फ्रेंस

Posted by: S L Kushwaha

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव सेकंड फेस के मतदान के बाद प्रेसवार्ता की। भोपाल में पीसी कर अनुपम राजन ने शाम 6  बजे तक हुई मतदान की स्थित से अवगत कराया। 


 

18:37 PM(8 months ago )

संजय शर्मा ने किया जीत का दावा

Posted by: S L Kushwaha

होशंगाबाद के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा मतदान के बाद जीत का दावा कर दिया। कहा, होशंगाबाद के मतदाताओं ने जो उत्साह दिखया है, वह बदलाव चाहते हैं। देश का युवा बेरोजगारी और महंगाई से निजात चाहता है। कांग्रेस ने जिस तरीके से नौकरियां और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। किसानों ने एमएसपी और उचित दाम के लिए मतदान किया है।

18:15 PM(8 months ago )

उमा भारती बोली-हमें विपक्ष को सफाई देने की जरूरत नहीं

Posted by: S L Kushwaha

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने टीकमगढ़ संसदीय सीट में मतदान किया। कहा, देश में इन 10 सालों में जितना काम हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। हमें विपक्ष को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है। 


 

18:12 PM(8 months ago )

पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह ने पत्नी संग किया मतदान

Posted by: S L Kushwaha

नागौद विधायक और पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह ने पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद कहा, आज दूसरे चरण का मतदान है। सभी मतदाता भाई-बहनों से अपील है कि मतदान जरूर करें। लोकतंत्र की मजबूती  के लिए आपका अमूल्य मत जरूरी है। 


 

18:04 PM(8 months ago )

प्रियदर्शिनी राजे को आया गुस्सा, बोलीं यह मेरा काम नहीं

Posted by: S L Kushwaha

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे शुक्रवार को जनसंपर्क करते हुए खजूरी गांव पहुंची थीं। यहां ग्रामीण महिलाओं ने पानी की समस्या बताई तो वह भड़क गईं। कहा, यह मेरा काम नहीं है। लिखकर दो समस्या का समधान होगा। प्रियदर्शनी राजे का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

17:44 PM(8 months ago )

शाम 5 बजे तक MP में 54.83% मतदान

Posted by: S L Kushwaha

मध्य प्रदेश की आठ सीटों में शाम 5 बजे तक 54.83% मतदान हुआ है। सर्वाधिक वोटिंग होशंगाबाद में 63.44 फीसदी, इसके बाद सतना और टीकमगढ़ में 57 फीसदी के करीब मतदान हुआ। सबसे कम रीवा में 45.02 फीसदी वोट पड़े हैं। 

लोकसभा सीट वोटिंग प्रतिशत 
दमोह  53.66 
होशंगाबाद 63.44
खजुराहो 52.91
रीवा 45.02
सतना 57.18
टीकमगढ़  57.19

 

17:15 PM(8 months ago )

आशुतोष राणा ने गाडरवारा में किया मतदान

Posted by: S L Kushwaha

अभिनेता आशुतोष राणा ने होशंगाबाद संसदीय सीट के नरसिंहपुर में मतदान किया। आशुतोष राणा ने कहा, देश के किसी भी हिस्से में क्यों न हों, मत का इस्तेमाल जरूर करें। जब भी चुनाव होते हैं मैं अपने जन्म स्थान गाड़रवारा में वोट डालने जरूर आता हूं। सड़क और संसद लोकतंत्र के दो पहलू हैं। मतदान नेतृत्व चुनने का माध्यम है, लेकिन लोकतंत्र तभी मजबूत रहेगा, जब लोग इस पर भरोसा करेंगे। और निष्पक्ष भावा से अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। 

 

17:09 PM(8 months ago )

घोड़ी पर सवार होकर वोट डालने पहुंंचे नरेंद्र

Posted by: S L Kushwaha

दमोह संसदीय क्षेत्र के जबेरा में नरेंद्र सिंह पिता रज्जू सिंह की शादी है। गुरुवार को बारात से वह घोड़ी पर सवार होकर मतदान करने बूथ केंद्र तक पहुंचे। नरेंद्र सिंह ने माड़नखेड़ा केंद्र में  अपना वोट डाला है। 

17:06 PM(8 months ago )

सासुराल जाने से पहले रोशनी ने किया मतदान

Posted by: S L Kushwaha

सतना संसदीय सीट में उचेहरा जनपद के अतरवेदिया निवासी रोशनी कुशवाहा की रात को शादी हुई। सुबह ससुराल जाने से पहले उन्होंने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। पिता कैदीलाल ने बताया कि रोशनी की शादी कंचनपुर (कोठी) निवासी नीरज कुशवाहा के साथ हुई है। पोलिंग बूथ-176 पर मतदान करने दोनों साथ में गए थे।  

16:24 PM(8 months ago )

गंज में वोटिंग से वंचित ग्रामीणों ने किया हंगामा

Posted by: S L Kushwaha

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की गंज हायर सेकेंडरी स्कूल में उस वक्त हंगामा हो गया, जब परिचय-पत्र और पर्ची होने के बावजूद कुछ ग्रामीणों को वोट नहीं डालने दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला एजेंट है, जो परिचय पत्र और पर्ची होने के बाद भी वोटिंग नहीं करने दे रही। नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। 

 

15:53 PM(8 months ago )

दोपहर 3 बजे तक 46.68% मतदान

Posted by: Shivam Garg

मध्य प्रदेश की छह सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.68 फीसदी वोटिंग हुई है। होशंगाबाद में 55.79 फीसदी वोट पड़े। इसके बाद सतना में 47.68 फीसदी वोट पड़े हैं। सबसे कम 37.55 फीसदी वोटिंग रीवा में हुई है। 

लोकसभा सीट  वोटिंग प्रतिशत 
दमोह   45.69%
होशंगाबाद   55.79%
खजुराहो   43.89%
रीवा   37.55%
सतना  47.68%
टीकमगढ़  49.84%

15:26 PM(8 months ago )

आदिवासी युवतियों ने पारंपारिक नृत्य से दिया मतदान का संदेश

Posted by: S L Kushwaha

होशंगाबाद संसदीय सीट के आदिवासी बहुल्य केसला ब्लॉक में आदिवासी युवतियों ने पारंपारिक नृत्य करते हुए वोट देने पहुंचीं। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान की अपील की।  

 

15:20 PM(8 months ago )

दिग्विजय के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए: वीडी शर्मा 

Posted by: S L Kushwaha

खजुराहो प्रत्याशी व भजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने EVM पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला अपेक्षित था। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, लेकिन कांग्रेस और उसके नेता दिग्विजय सिंह जैसे लोग अपनी हार का ठीकरा फोड़ने EVM का दुरुपयोग करते हैं। इनके खिलाफ न्यायालय को कार्रवाई करनी चाहिए।

 

13:57 PM(8 months ago )

MP में 1 बजे तक 38.96 फीसदी वोटिंग

Posted by: S L Kushwaha

मध्य प्रदेश की छह सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 38.96 फीसदी वोटिंग हुई है। होशंगाबाद में 45.71 फीसदी वोट पड़े। इसके बाद सतना में 40.83 फीसदी वोट पड़े हैं। सबसे कम 31 फीसदी वोटिंग रीवा में हुई है। 

लोकसभा सीट  वोटिंग प्रतिशत 
दमोह   37.57 %
होशंगाबाद   45.71 %
खजुराहो   37.89 %
रीवा   31.85 %
सतना  40.83 %
टीकमगढ़  40.21 %

 

13:39 PM(8 months ago )

सतना लोकसभा में 1 बजे तक 41.69% मतदान 

Posted by: S L Kushwaha

सतना लोकसभा में 1 बजे तक 41.69% मतदान हुआ। इसमें 45.45% पुरुष और 39.75% महिलाओं ने वोट डाले। 

13:29 PM(8 months ago )

शादी के मंडप सा सजा मतदान केंद्र 

Posted by: S L Kushwaha

दमोह संसदीय क्षेत्र के हटा में एक मतदान केंद्र को मंडप की तरह सजाया गया है। मतदानकर्मियों ने पोलिंग बूथ के बाहर यहां पेड़े पौधों और हरी पत्तियों से छायादार मंडप डाला और उसके नीचे रंगोली सजाई। छाया पानी सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित इस पोलिंग बूथ को ईको फ्रेंडली मतदान केंद्र नाम दिया गया है। मतदान के लिए आए लोग यहां सुकुन महसूस कर रहे हैं। साथ ही फोटो-वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं।

 

12:43 PM(8 months ago )

नीरज ने बारात रोककर डाली वोट

Posted by: S L Kushwaha

टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के बिजोरा नीरज पिता अशोक अहिरवार ने शादी से पहले मतदान किया। उनकी आज शादी है। लिहाजा, बारात में जाने से पहले नीरज परिजनों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला।  

12:38 PM(8 months ago )

103 वर्षीय रुद्र नारायण ने डाला वोट

Posted by: S L Kushwaha

रीवा संसदीय क्षेत्र के सिरमौर में 103 वर्षीय रुद्र नारायण दुबे ने बेटे बहू और पोते के साथ मतदान करने पहुंचे ग्राम दोंदर स्थित मतदान केंद्र-48 में उन्होंने अपना वोट डाला। साथ ही अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। 

 

12:35 PM(8 months ago )

मातृशोक के बावजूद वोट करने पहुंचे सुभाष द्विवेदी

Posted by: S L Kushwaha

रीवा लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डढ़वा में सुभाष द्विवेदी मातृशोक के बावजूद मतदान करने पहुंचे। कहा, दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र देश में आपका अमूल्य वोट ही इसकी ताकत है। मैंने तो लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज निभा दिया। आप भी पीछे मत रहना। 

 

12:31 PM(8 months ago )

छतरपुर में शादी के बीच वोट करने पहुंची मनीषा 

Posted by: S L Kushwaha

टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के छतरपुर में मनीषा कुशवाहा शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचीं। कैड़ी गांव स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-72 में वोट डालने के बाद मनीषा ने कहा, लोकतंत्र के इस उत्सव में हर किसी की सहभागिता जरूरी है। मैंने शादी के बीच समय निकालकर मतदान किया है। आप भी वोट जरूर डालें। 


 

12:27 PM(8 months ago )

मुख्य निर्वाचन कर रहे प्रेस कान्फ्रेंस

Posted by: S L Kushwaha

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन लोकसभा चुनाव को लेकर भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे चरण में अब तक हुई मतदान की जानकारी दी। साथ ही मतदान के दौरान आई समस्याओं से निदान कराया। 

 

12:24 PM(8 months ago )

दमोह में आरक्षक को आया अटैक

Posted by: S L Kushwaha

दमोह के काछी पिपरिया मतदान केंद्र में चुनाव के दौरान वनरक्षक श्रीराम पांडेय की अचानक तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया है। पुलिस कांस्टेबल सुधीर गोस्वामी ने सीपीआर देकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अब वह खतरे से बहार हैं। 

12:13 PM(8 months ago )

नीलम मिश्रा ने परिवार के साथ किया मतदान

Posted by: S L Kushwaha

रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने दोनों बेटों और बहू के साथ तिघरा स्थित मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंची। मतदान के बाद कहा, लोकतंत्र का पर्व है। हर किसी को मतदान विवेकानुसार जरूर करना चाहिए। नीलम ने कहा, रीवा लोकसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। कांग्रेस काफी मजबूत है। रीवा में वह जीत की ओर अग्रसर है। नीलम ने कहा, NDA 200 सीटें नहीं जीत पाएगी।  

 

12:04 PM(8 months ago )

वाेटिंग में सतना पिछड़ा, मैहर आगे

Posted by: S L Kushwaha

सतना में सर्वाधिक 31.36 फीसदी मतदान रैगांव, इसके बाद मैहर 31.28, नागौद 31.09 और सबसे कम सतना लोकसभा सीट पर 28.63 फीसदी वोट पड़े। रामपुर बाघेलान में  30.03, अमरपाटन में 30.28 और चित्रकूट में 29.59 फीसदी मतदान हुआ। 9 बजे के बाद नागौद और रैगांव के लोग वोटिंग में अव्वल रहे। जबकि, सतना शहर के वोटर्स कम निकले। 

11:51 AM(8 months ago )

मतदान में दमोह पिछड़ा, चार घंटे में 26% वोटिंग

Posted by: S L Kushwaha

मध्य प्रदेश की छह सीटों पर सुबह के चार घंटे में 28.15 फीसदी मतदान हो गया। सुबह 11 बजे तक सर्वाधिक 32.40 फीसदी मतदान होशंगाबाद में पड़े। जबकि, 30 फीसदी मतदान के साथ सतना दूसरे पायदान पर है। सबसे कम 26 फीसदी मतदान दमोह में हुआ। 

लोकसभा सीट वोटिंग प्रतिशत 
टीकमगढ़ 29.96%
दमोह 26.84%
खजुराहो 28.14%
सतना 30.32%
रीवा 24.46%
होशंगाबाद 32.40%

 

11:05 AM(8 months ago )

बागेश्वर धाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया मतदान

Posted by: S L Kushwaha

खजुराहो लोकसभा सीट के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मतदान किया। कहा, लोकतंत्र और राष्ट्र को मजबूत करने के लिए मैंने अपने विवेक से मतदान किया। यह हमारा अधिकार है। देश के अन्य नागरिकों को भी स्वविवेक से मतदान करना चाहिए। 

 

11:02 AM(8 months ago )

CM मोहन यादव ने मतदान की स्थितियों का लिया जायजा

Posted by: S L Kushwaha

मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी  सतीश उपाध्याय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा ने भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों में जारी मतदान की स्थितियों का जायजा लिया। भाजपा ने इसके लिए प्रदेश स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया है।  

 

10:58 AM(8 months ago )

कांग्रेस प्रत्याशी ने परिवार के साथ किया मतदान

Posted by: S L Kushwaha

सतना लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा, अमरपाटन विधायक राजेंद्र सिंह और रामपुर विधायक विक्रम सिंह ने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सतना के नईबस्ती स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजेंद्र सिंह ने अमरपाटन और विक्रम सिंह ने रामपुर में मां के साथ मतदान करने पहुंचे।  

 

10:50 AM(8 months ago )

शादी की रश्में छोड़ वोट डालने पहुंची दुल्हन

Posted by: S L Kushwaha

होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नरसिंहपुर में दुल्हन ने विदाई से पहले लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज निभाया। मुशरान वार्ड के पुलिस लाइन निवासी शिवानी दुबे की शादी थी। विदाई से पूर्व पति के साथ वह संजय प्राथमिक शाला पहुंचकर अपना वोट डाला। कहा, लोकतंत्र के इस पर्व में हर किसी की सहभागतिजा जरूरी है। 

 

10:46 AM(8 months ago )

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

Posted by: S L Kushwaha

सतना, रीवा, दमोह और नर्मदापुरम की कुछ पोलिंग बूथों में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीण सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लंबे समय से परेशान हैं। चुनाव के दौरान मतदान से पहले समस्या समाधान की मांग कर रहे हैं। 

10:42 AM(8 months ago )

महापौर और पूर्व विधायक ने डाले वोट

Posted by: S L Kushwaha

सतना संसदीय क्षेत्र में महापौर योगेश ताम्रकार और चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने परिवार के साथ किया मतदान। योगेश ताम्रकार ने सतना के सीएम स्कूल में मां, पत्नी और बेटे के साथ मतदान किया।

10:40 AM(8 months ago )

सतना में प्रत्याशियों ने डाले वोट

Posted by: S L Kushwaha

सतना में भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह और बसपा पत्याशी नारायाण त्रिपाठी ने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। सांसद गणेश सिंह ने सतना की बांधवगढ़ कॉलोनी और नारायाण त्रिपाठी ने मैहर के लटागांव स्थित मतदान केंद्र में वोट डाले।

 

10:32 AM(8 months ago )

आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

Posted by: S L Kushwaha

सतना के बसपा प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। नारायण ने बताया कि सांसद गणेश सिंह ने प्रचार प्रसार की समय सीमा समाप्त होने केबाद 10 गड़ियों के काफिले के साथ मैहर सीमेंट फैक्ट्री पहुंचे और 200 से ज्यादा श्रमिकों  की बैठक की। 

 

10:27 AM(8 months ago )

EVM खराब, मतदाताओं की लंबी कतार

Posted by: S L Kushwaha

सतना की प्राथमिक शाला जवाहर नगर केंद्र क्रमांक 100 में EVM खराब हो जाने से मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। काफी इंतजार के बाद EVM सही हुई, जिसके बाद मतदान शुरू हो पाया। 

10:23 AM(8 months ago )

वोटिंग में देरी पर भड़के पूर्व वित्त मंत्री मलैया

Posted by: S L Kushwaha

दमोह विधायक जयंत मलैया सेंट नावर्ट स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन सुबह से वहां मतदान शुरू नहीं था। इस पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को फटकार लगाई। कहा, क्या बात है अब तक वोटिंग शुरू नहीं हुई। सुबह 7 बजे ही हो जाना चाहिए था, इस पर बताया गया कि पोलिंग एजेंट के न पहुंचने से वोटिंग शुरू नहीं हुई।  

 

10:06 AM(8 months ago )

सर्वाधिक मतदान होशंगाबाद, सबसे कम दमोह में

Posted by: S L Kushwaha

मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों में सुबह 9 बजे तक दो घंटे में 13.82 फीसदी मतदान हुआ। सर्वाधिक 15.95 फीसदी मतदान होशंगाबाद सीट में हुआ है। जबकि, सबसे कम 13.34 मतदान दमोह में हुआ। 

लोकसभा सीट  वोटिंग प्रतिशत 
टीकमगढ़ 13.36
दमोह  13.34
खजुराहो 13.44
सतना 13.59
रीवा 13.44
होशंगाबाद 15.95

 

09:46 AM(8 months ago )

सतना में दो घंटे में 13 फीसदी वोट

Posted by: S L Kushwaha

सतना संसदीय क्षेत्र में सुबह  9 बजे तक दो घंटे में 13 फीसदी वोट पड़े। सतना सात विधानसभा सीटों में सर्वाधिक 15 फीसदी वोटिंग मैहर में हुई। जबकि, रैगांव और अमरपाटन में 14-14 फीसदी सबसे कम वोटिंग नागौद में 10 फीसदी पड़े हैं। 

09:37 AM(8 months ago )

टीकमगढ़ एसपी ने पत्नी दीपाश्री के साथ किया मतदान

Posted by: S L Kushwaha

टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र-6 के मतदान केन्द्र-75 में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने पत्नी डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता के साथ मतदान किया। कहा, लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना अमूल्य मत जरूर दें। 

09:35 AM(8 months ago )

गाडरवारा के ऋषि पवार शादी से पहले डाला वोट

Posted by: S L Kushwaha

होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में गाडरवारा के ऋषि पवार ने शादी से पहले मतदान किया। सुभाष वार्ड स्थित मतदान केंद्र में परिवार के साथ पहुंचकर ऋषि ने मताधिकार का उपयोग किया। कहा, मैंने अपना वोट डाल दिया, आप भी लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज निभाएं। 

09:32 AM(8 months ago )

फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान को लेकर उत्सह,

Posted by: S L Kushwaha

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में युवा मतदाता काफी उत्साहित हैं। सतना की शांभवी सिंह ने अपना पहला वोट डाला। कहा, डेमोक्रेसी की मजबूती के लिए देश के हर नागरिक को मतदान करना चाहिए। वहीं, होशंगाबाद के नरसिंहपुर में फर्स्ट टाइम वोट करने वाली शैलजा पटेल ने अन्य युवाओं से मतदान की अपील की है। 

 

09:20 AM(8 months ago )

साक्षी साहू ने विदाई से पहले किया वोट

Posted by: S L Kushwaha

होशंगाबाद लोकसभा के नरसिंहपुर में साक्षी साहू ने विदाई से पहले पति के साथ नेहरू हायर सेकंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट जरूर करें। 

 

09:16 AM(8 months ago )

नरसिंहपुर में बुजुर्ग मतदाता दिखा रहे उत्साह

Posted by: S L Kushwaha

होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नरसिंहपुर में 83 वर्षीय जगतनारायण तिवारी ने पत्नी के साथ एमएलबी स्कूल पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, लोकतंत्र के इस महापर्व 'मतदान' में हमने अपनी सहभागिता निभाई, आप भी अपना अमूल्य मत जरूर दें। वहीं करेली में 92 वर्षीय जसवंत कौर बेटे सुरजीत सिंह मुटरेजा के साथ गांधी भवन स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया।

 

09:11 AM(8 months ago )

टीकमगढ़ में प्रत्याशियों ने परिवार के साथ डाले वोट

Posted by: S L Kushwaha

टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के मतदातओं में खासा उत्साह है। सुबह 6:45 बजे से ही लोग कतार में खड़े हो गए। भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र कुमार और कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहरिवार ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाले। दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी जीते के प्रति आश्वस्त नजर आए। 

09:07 AM(8 months ago )

सतना की तीन बूथों की तकनीकी समस्या दूर

Posted by: S L Kushwaha

सतना संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि सतना शहर के मतदान केंद्र-100, चित्रकूट के मतदान केन्द्र-73 और जैतवारा के बूथ-160 में समस्या आई थी। सेक्टर अधिकारियों से चर्चा कर सामधान करा दिया गया है। तीनों मतदान केन्द्र में मतदान जारी है।

09:03 AM(8 months ago )

पद्मश्री बाबूलाल ने तीन पीढ़ियों के साथ किया मतदान 

Posted by: S L Kushwaha

सतना लोकसभा क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित 85 वर्षीय पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने गृह ग्राम पिथौराबाद स्थित मतदान केंद्र में परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उनके साथ बेटे सुरेश दाहिया, पोते अनुपम दाहिया सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया। 

 

08:57 AM(8 months ago )

बेटियों ने विदाई से पहले किया मतदान

Posted by: S L Kushwaha

नर्मदापुरम (इटारसी) के कावेरी स्टैंड के पास रहने वाली पूजा शर्मा ने शादी के दिन सुबह सुबह परिजनों के साथ एमजीएम कॉलेज पहुंचकर वोट डाले। उनकी शादी आज ही बैतूल में होनी है। सीएमओ रितु मेहरा ने पूजा का मुंह मीठा उपहार दिया। वहीं पुरानी इटारसी में रहने दुल्हन आरती दीपचंद ने विदाई से पहले मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

08:53 AM(8 months ago )

दमोह में जयंत मलैया, खजुराहो में वीडी शर्मा ने जताई नाराजगी

Posted by: S L Kushwaha

दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे, लेकिन तब मतदान शुरू नहीं हो पाया था। इस पर वह भड़क गए। इसी तरह खजुराहो में देर से मतदान शुरू होने पर भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा ने नाराजगी जताई।  

08:51 AM(8 months ago )

सतना के चित्रकूट-नागौद में मतदान का इंतजार

Posted by: S L Kushwaha

सतना संसदीय क्षेत्र में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग बूथ क्रमांक 92 में सुबह 8.15 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका। बड़ी संख्या में मतदाता इंतजार कर रहे हैं। EVM में खराबी बताई जा रही। इधर, नागौद विधानसभा के अटरा गांव की 166 नंबर पोलिंग बूथ में भी मतदान चालू नही हो पाया। अधिकारी मशीन खराब होने की वजह बता रहे हैं।  

08:44 AM(8 months ago )

पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया मतदान

Posted by: S L Kushwaha

नरसिंहपुर में पंचायत मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। युवाओं से मतदान की अपील करते हुए कहा, देश का हर युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

 

08:37 AM(8 months ago )

सिवनी मालवा में झड़प, चित्रकूट में EVM खराब

Posted by: S L Kushwaha

होशंगाबाद संसदीय सीट के सिवनी मालवा में मतदान को लेकर पुलिस और बीएलओ के बीच बहस हो गई। जबकि सतना संसदीय क्षेत्र के चित्रकूट में 3 बूथों पर EVM खराब होने के कारण 7.52 बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हुई। 

5379487