भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को तैयारियों को लेकर निर्वाचन सदन में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई। जिसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण काम शुरू होने और प्रदेशभर के जिले मुख्यालय में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशित होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया चलेगी। इस बीच जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है और जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं।

8 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन 
मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के लिए प्रदेशभर में 13 से 22 जनवरी तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर जाएंगे और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे। 2 फरवरी तक दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 8 फरवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता 

  • सामान्य मतदाता: 55998370
  • पुरुष: 28790967
  • महिला: 27206136
  • थर्ड जेंडर: 1267
  • सेवा मतदाता: 75326
  • कुल मतदाता: 56073696