सचिन सिंह बैस, भोपाल। अब आपकों को एंबुलेंस के लिए कॉल सेंटर पर फोन लगाने के लिए लंबी लाइन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 108 एंबलुेंस का संचालन करने वाली जय अंबे कंपनी ने नागरिकों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। इस व्हाट्सएप नंबर 6269695935 पर मैसेज डालकर आप घर बैठे 108 एंबुलेंस को बुक करा सकते हैं। 108 एंबुलेंस जय अंबे कंपनी के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज डालने के बाद आपसे कुछ जरूरी जानकारी लेकर डाटा हमारे कंट्रोल रूम पर पहुंच जाएगा।
जय अंबे कंपनी ने नागिरकों को दी सौगात
वहां टीम द्वारा आपके लिए तत्काल एंबुलेंस भेज दी जाएगी। तरुण ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में 108 नंबर, 108 संजीवनी एमपी मोबाइल ऐप या व्हाट्सप्प नंबर के माध्यम से एंबुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। बुखार उल्टी या दस्त लगना, चक्कर आना, गैस होना, पेट दर्द, लू लगना, शरीर दर्द, खुजली, त्वचा रोग, सड़क दुर्घटना, मिर्गी के दौरे, शुगर चेक, ब्लड र, सीने में दर्द, हार्ट अटैक, मशीन से घोट, किसी कीड़े जानवर के काटने पर, सांस लेने में दिक्कत, दम घुटना, मानसिक अस्वस्थता, पानी में डूबना, रोड लीडेंट, बर्न (व्यक्ति का जलना), अधिक दवा का सेवन, लकवा लगना, मानसिक दौरा, यूरीन संबंधी समस्या और अन्य सभी मेडिकल संबंधी समस्या के लिए आप 108 पर कॉल कर एंबुलेंस सुविधा प्राप्त कर सकते है।
बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए नि:शुल्क सेवा
गर्भवती महिलाओं के लिए और पांच वर्ष की आयु के बच्चों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। मोतियाबिंद संबंधित जांच तथा ऑपरेशन हेतु भी एंबुलेंस की निःशुल्क सुविधा घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर के लिए ले दी जाती है।