MP Board Exam: पूरक परीक्षा शुरू, भोपाल में 3449 परीक्षार्थी दे रहे 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा

JKBOSE 10th Result 2024
X
JKBOSE 10th Result 2024
MP Board supplementary exam: मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू हो गई है। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा पहले से ही शुररू हो गई है।  

MP Board supplementary exam: मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा पहले से ही 8 जून से ही शुरू हो गई है। प्रदेशभर में 9 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। राजधानी भोपाल से 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 3449 परीक्षार्थियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।

6 दिनों तक परीक्षा का संचालन किया जाएगा
सप्लीमेंट्री परीक्षा में राजधानी के 6 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 से 11 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। 6 दिनों तक सप्लीमेंट्री परीक्षा का संचालन किया जाएगा। इन परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा में उनकी उम्मीदों के अनुसार परिणाम नहीं मिल सके थे। जिसके लिए अब यह फिर से परीक्षा में शामिल हो कर उच्च अंक प्राप्त कर सकेंगे।

अभिभावकों के साथ पहुंचे बच्चे
प्रदेश में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख शिक्षा विभाग ने पहले से ही 8 जून को सुनिश्चित कर दी थी। इसके बाद 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों परीक्षा की तारीख सुनिश्चित की गई। परीक्षा केंद्रों पर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। शासन के नियमों के अनुसार विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र देखकर ही उन्हें प्रवेश दिया गया।

रुक जाना नहीं परीक्षा इससे पूर्व हुई
इससे पूर्व मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने रुक जाना नहीं परीक्षा के अंतर्गत फेल हुए विद्यार्थियों की परीक्षा का संचालन किया। इस वर्ष 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम विद्यार्थियों के लिए बहुत बेहतर नहीं रहे। जो विद्यार्थी पूरक परीक्षा में फेल हुए, उन्हें इस स्कीम के माध्यम से दोबारा से परीक्षा में बैठने का मौका मिला। विद्यार्थियों की पढ़ाई का वर्ष खराब न हो और वह आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़े इसके लिए शासन की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story