Logo
नीरा बथवाल ने कहा कि हमारा सम्मान तब बढ़ता है, जब दूसरे हमारी तारीफ करते हैं, कि आपने अच्छा काम किया।

हरदा। अखिल भारती मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 12 वां प्रांतीय अधिवेशन ‘यादें’रविवार को निजी कॉलेज में हुआ अधिवेशन में नया प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमारी बांगड़ी उज्जैन महानंदा शाखा को चुना गया। इस दौरान सिंहल ने सभी शाखा की महिलाओं द्वारा 2 साल में किए अंगदान, रक्तदान, देहदान, नेत्रदान, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास के क्षेत्र में किए श्रेष्ठ कार्यों के बारे में बताया।

नीरा बथवाल ने कहा कि हमारा सम्मान तब बढ़ता है, जब दूसरे हमारी तारीफ करते हैं, कि आपने अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि हमारा समय अब शुरू हो रहा है,जिसमें हमें जरुरत हैं काम करने की, ऋण उतारने की। मां, पिता और गुरुजनों का ऋण तो हम रोज उतारते हैं, अब समय है समाज, देश एवं मातृभूमि का ऋण उतारने का। उन्होंने कहा किसी की बातों का, चरित्र का एवं अच्छाईयों का हमारे जीवन पर असर होता है। उसके कारण हमारा व्यक्तित्व बनता है। इस मौके पर संस्था की सालाना पत्रिका महक का विमोचन हुआ।

सांस्कृतिक एकता और विविधता की झलक:
अधिवेशन के दौरान सभी शाखाओं ने राष्ट्रीयता की थीम पर आधारित भारत के विभिन्न प्रांतों राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडू, कश्मीर, गोवा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, केरल के पारंपरिक परिधान धारण कर रैली निकाली। अंत में हरदा शाखा ने मप्र प्रांत ने जय हो गीत पर प्रस्तुति दी। विशेष काम करने वालों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल रांची रहीं। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन मूंदड़ा, राष्ट्रीय मध्यांचल प्रमुख शारदा महेड़िया और राष्ट्रीय पश्चिमांचल प्रमुख इंदु गर्ग रहीं। 

5379487