Logo
Ladli Bahana Yojana: MP की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को आज रक्षाबंधन गिफ्ट मिला। CM मोहन यादव ने 10 अगस्त को लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। पहली बार सरकार बहनों को 1500 रुपए दिए हैं।

Ladli Bahana Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा मिल गया है। श्योपुर से सीएम मोहन यादव ने बहनों के खातों में 1500-1500 रुपए के हिसाब से 1897 करोड़ ट्रांसफर किए हैं। सीएम ने लाड़ली बहना योजना के 1250 और 250 रुपए रक्षाबंधन का शगुन बहनों को दिया है। 15वीं किस्त ट्रांसफर करने के बाद सीएम ने बहनों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में 52 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए। इधर टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री ने लाठियां घुमाईं। 

CM मोहन यादव को 30 फीट लंबी राखी बांधी
एमपी के सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना उपहार और आभार कार्यक्रम में  टीकमगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने  लाठियां घुमाईं। यहां लाड़ली बहनों ने CM को 30 फीट लंबी राखी बांधी। इस दौरान सीएम ने कन्या पूजन कर छोटी बच्ची को झूला भी झुलाया। CM डॉ. मोहन ने जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने किसानों से कहा कि अपनी जमीन मत बेचना। आने वाले समय में खेती से बहुत लाभ होगा। सरकार पशु पालकों के लिए भी बोनस चालू करेगी।

मृत्यु भोज और शादी विवाह में अनावश्यक खर्च से बचें। 
मुख्यमंत्री ने मृत्यु भोज और शादी विवाह में अनावश्यक खर्च न करने की बात कही। उन्होंने कहा- पैसा बचाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। इसके साथ ही टीकमगढ़ की गुजिया और मुंगौड़ी की भी तारीफ की। कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले की करीब 25 हजार लाड़ली बहनें भाग ली।

हम योजना बंद नहीं करेंगे
सीएम मोहन यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे विरोधी कहते थे, 'लाड़ली बहना योजना चुनाव के बाद बंद हो जाएगी। योजना आज भी जारी है। यह उनके मुंह पर तमाचा है, जो कहते थे योजना बंद हो जाएगी। हम ये योजना बंद नहीं करेंगे। 

5 बार 10 तारीख से पहले मिल चुका पैसा 
बता दें कि मोहन सरकार पांच बार बहनों को समय से पहले तोहफा दे चुकी है। पिछले महीने 5 जुलाई को सीएम ने बहनों के खाते में 14वीं किस्त ट्रांसफर की थी। इससे पहले 7 जून को सीएम ने महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए थे। मई में 12वीं किस्त 10 की जगह 4 मई को खातों में भेजी थी। चैत्र नवरात्र गुड़ी पड़वा को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी थी। सीएम ने 5 अप्रैल को बहनों के खाते में पैसे डाले थे। मार्च में सीएम मोहन ने शिवरात्रि और होली मनाने के लिए बहनों के खाते में एक मार्च को 10वीं किस्त भेजी थी।

जानें मोहन यादव कितने बार जारी कर चुके किस्त  
'मोहन सरकार' अगस्त में आठवीं बार बहनों को लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर की। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 जनवरी 2024 को सिंगल क्लिक कर 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में पहली बार 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। जनवरी के बाद फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अब अगस्त में सीएम मोहन यादव आठवीं बार बहनों को तोहफा दिया।

शिवराज ने मई 2023 में शुरू की थी योजना 
शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की थी। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया था। पहली किस्त 10 जून को जारी की थी। रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया था। अब योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं। इस बार 15वीं किस्त बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई। रक्षाबंधन पर बहनों को मोहन सरकार 250 रुपए शगुन के तौर पर दी है। 

5379487