MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय में हुए एक करोड़ से अधिक की राशि के गबन के मामले में आरोपी कर्मचारियों पर गाज गिरी है। आरोपी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों के द्वारा उनके जिन रिश्तेदारों पर के बैंक खातों में राशि का आवंटन किया गया था, उन्हें भी आरोपी बनाया गया है।
जबलपुर लेखा विभाग की ओर से जांच
जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय में हुए एक करोड़ से अधिक की राशि के गबन के मामले में अब तक 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है। कार्यालय में 1 करोड़ 32 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया था, जिस पर जबलपुर लेखा विभाग की ओर से जांच की गई। जांच के दौरान आरोपी कर्मचारियों का नाम सामने आने पर जिला कलेक्टर ने सख्ती करते हुए एक्शन लिया है।
लेखपाल और लिपिक की ओर से राशि आवंटित
जानकारी के अनुसार लेखपाल जगमोहन इवनाती और लिपिक तौसीफ खान के द्वारा कार्यालय की ओर आवंटित की जाने वाली 1 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि अपने रिश्तेदारों और परिचितों के खातों में आवंटित की गई थी। जिसकी शिकायत की गई, लेखा विभाग जबलपुर को इस जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के नाम सामने आए हैं।
अन्य आरोपियों के नाम
इस मामले में बीईओ आनंदराव लोखंडे, जगमोहन इवनाती, इस्माइल खान, और बाबू तौसीफ खान ने अपने रिश्तेदारों जिनके नाम इस प्रकार हैं, सादिबा खान, सोहब खान, शबीना खान, जिया अहमद खान, सोहेल खान, इम्तियाज खान, इमरान खान, फराज कुरैशी, मोहसिन खान, मुकुल साहू, विकास धुर्वे, अजय कुमार आम्रवंशी के खातों में राशि आवंटित की। इन सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग श्रेणी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला कलेक्टर ने आरोपियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।