Logo
Jabalpur News: जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में दूषित जल पीने से 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से दूषित जल की सप्लाई हो रही है। यह जल पीने से गांव के के करीब 13 लोगों का बीमारी की हालत में अस्पताल में उपचार जारी है। अधिकारियों ने इस क्षेत्र का दौर कर स्थिति पर संज्ञान लिया है।

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में दूषित जल पीने से 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी सामने आने पर जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करते हुए संज्ञान लिया है।

बीते एक सप्ताह से दूषित जल की सप्लाई
जानकारी के अनुसार जिले के भंडारा गांव में डायरिया से बीते एक सप्ताह से दूषित जल की सप्लाई हो रही है। दूषित जल पीने से गांव के और लोग भी लगातार बीमार पड़ रहे हैं। इस गांव के करीब 13 लोगों को उल्टी - दस्त की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया है, इन सभी का अस्पताल में इलाज जारी है।

पाइप लाइन में लीकेज की संभावना
ग्रामीणों के अनुसार भंडारा गांव में सरकार की नल जल योजना के तहत लगाए गए नलों से घरों में पानी की सप्लाई होती है। क्षेत्र में अंडरग्राउंड पाइप लाइन में लीकेज होने की संभावना ग्रामीणों की ओर से बताई जा रही है। लोगों ने आशंका जताई जा रही है कि पाइप लाइन के लीकेज होने से सप्लाई का पानी दूषित हो गया है। यही कारण है कि पानी को पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं।

अधिकारियों का टीमों को निर्देश
दूषित पानी पीने से ग्रामीणों के बीमार होने की जानकारी सामने आने पर जबलपुर जिला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने भंडारा गांव पहुंचकर जानकारी ली। कलेक्टर ने मामले को देखते हुए तत्काल ही यहां की टीमों को जरूरी दिशा - निर्देश दिए हैं। बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी भी इन अधिकारियों द्वारा ली गई। सभी बीमारों का मझगंवा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
 

5379487