Logo
भोपाल से होकर जाने वाली 20 सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के बारे में 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक 139 नंबर पर जानकारी लेने के बाद ही सफर करें।

Canceled Train list : दक्षिण मध्य रेल के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह खंड में वारंगल, काजीपेट और हसनपर्थी रोड स्टेशनों के बीच चार रेल लाइनों के नॉन इंटरलॉकिंग के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक यात्रा करने पहले रेलवे के 139 नंबर पर गाडि़यों की जानकारी अवश्य लें।

कौन सी गाड़ियां रहेंगी निरस्त, यहां देखें लिस्ट

- ट्रेन नंबर 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23 सितंबर एवं 30 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

- ट्रेन नंबर 12643 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 24 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 12644 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

- ट्रेन नंबर 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 28 सितंबर एवं 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 01 अक्टूबर एवं 08 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

- ट्रेन नंबर 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 29 सितंबर एवं 6 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 12648 निजामुद्दीन-कोयंबटूर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 2 अक्टूबर एवं 9 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें: भीषण हादसा: लखनऊ में तीन मंजिला इमारत गिरी; 6 की मौत, कई मलबे में दबे

- ट्रेन नंबर 16031 चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 22, 29 सितंबर एवं 2 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 27 सितंबर, 4 एवं 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

- ट्रेन नंबर 16317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 27 सितंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कन्याकुमारी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।

- ट्रेन नंबर 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 23 एवं 30 सितंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 21 एवं 28 सितंबर को निरस्त रहेगी।

- ट्रेन नंबर 12438 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 29 सितंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 12437 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 02 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

- ट्रेन नंबर 07031 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 22 एवं 29 सितंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 07032 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 24 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

- ट्रेन नंबर 04717 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 21, 28 सितंबर एवं 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 04718 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 23, 30 सितंबर एवं 7 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

इसी तरह भोपाल मंडल के अन्य स्टेशनों से जाने वाली प्रमुख गाडि़यों को निरस्त किया गया है।

 यह भी पढ़ें: मणिपुर में 7 दिनों में चौथी बार भड़की हिंसा: जिरिबाम में 5 की मौत, इंफाल में भी तनाव, स्कूल-कॉलेज बंद

5379487