भोपाल। सब्जी बनाते समय अचानक एमबीए छात्र के सीने में दर्द उठा। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, एमबीए छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मामला भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। युवक भोपाल के टीआईटी कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। 

रीवा का युवक किराए से अयोध्या नगर में रहता था 
पिपलानी थाना पुलिस के मुताबिक, रीवा निवासी विवेक सोनी (22) अयोध्या नगर क्षेत्र में दोस्तों के साथ रहता था। सोमवार रात 8 बजे वह फ्लैट में दोस्तों के साथ सब्जी बना रहा था। तभी उसने दोस्तों से सीने में दर्द की बात कही, और किचन में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। विवेक को तुरंत पटेल नगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

दर्द उठा तो बोल नहीं पा रहा था, सीने को हाथ से पकड़े था विवेक
दोस्तों के मुताबिक, किचन में काम करते-करते बात भी कर रहा था। सब्जी बनाना शुरू ही किया था, तभी वह गिर गया। वह अपने सीने को हाथ से पकड़े हुए था। कुछ बोल नहीं रहा था। दोस्त उसे पटेल नगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

'पहले खाना खाएंगे, फिर पढ़ाई करेंगे'
अयोध्या नगर स्थित फ्लैट में घटना के वक्त विवेक सोनी के साथ मौजूद रहे दोस्तों ने बताया कि सोमवार रात चार दोस्त पढ़ाई करने इकट्‌ठे हुए थे। हम सभी पढ़ाई शुरू करने वाले थे, तभी विवेक ने कहा-पहले खाना खाएंगे। फिर पढ़ाई करेंगे। 

मध्यप्रदेश में बढ़ रहे दिल के रोगी, रोज 132 को हार्ट अटैक 
बता दें मध्यप्रदेश में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एंबुलेंस 108 के मुताबिक, प्रदेश में प्रतिदिन 132 लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है।  पिछले 11 माह में (जनवरी से नवंबर) के बीच 44 हजार 258 लोगों को हार्ट अटैक  आया। चिंता में डालते ये आंकड़े तो सिर्फ एम्बुलेंस 108 के हैं। इनसे कहीं ज्यादा दिल के रोगी सीधे भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।