मध्यप्रदेश: सागर, खरगोन, गुना और शहडोल विवि को सौगात, भवन निर्माण के लिए मिले 495 करोड़

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सागर, खरगोन और गुना सहित चार विश्वविद्यालयों में भवन निर्माण और पूंजीगत परियोजना के लिए 495 करोड़ राशि सशर्त स्वीकृति दी है। सागर, खरगोन और गुना में यह विवि इसी साल खोले गए हैं। जबकि, शहडोल में पहले से स्थापित पंडित शंभुनाथ शुक्ला विवि के लिए भी 45 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार, सागर स्थित रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय के लिए 150 करोड़, खरगोन स्थित क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय के लिए 150 करोड़ और गुना स्थित क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय के लिए 150 करोड़, शहडोल स्थित पंडित शंभुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के लिए 45 करोड़ राशि की भविष्य में पुनर्विलोकन की शर्त पर सैद्धांतिक अनुमति दी गई है। इन चार यूनिवर्सिटी के लिए करीब 495 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
टॉप कोचिंग सेंटर्स में पढ़ेंगे सुपर-100 के छात्र
भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और इंदौर के मल्हाआश्रम स्कूल में सुपर-100 योजना के तहत एडमिशन लेने वाले छात्रों को अब देश के टॉप कोचिंग सेंटर्स में पढ़ने का मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स यहां इंजीनियरिंग, मेडिकल और सीए फाउंडेशन जैसी काम्पटीशन एक्जाम की तैयारी करेंगे। कोचिंग की शुल्क सरकार उठाएगी। वर्तमान में 300 छात्र-छात्राएं कोचिंग ले रही हैं। जेईई मेन्स में 50, जेईई एडवांस में 12 और नीट में 83 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा पास की है।
18 जिलों में लगेंगे अप्रेंटिसशिप मेले
मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने और स्किल डेवलपमेंट के लिए जबलपुर, रीवा और बालाघाट जोन के 18 जिलों में अप्रेंटिसशिप मेले आयोजित किए जाएंगे। शासकीय आईटीआई में प्रस्तावित इन मेलों में युवाओं को अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट के अवसर मिलेंगे। निजी कंपनियों से जुड़कर स्टूडेंट्स न सिर्फ अपनी दक्षता का विकास करेंगे। बल्कि, रोजगार से जुड़कर परिवार की आर्थिक समृद्धि में भी सहायक बनेंगे।
यह भी पढ़ें: त्योहारों पर बंपर खरीदी: मध्यप्रदेश में 40% ज्यादा बिके वाहन, कौन सी गाड़ियां कितनी बिकी, देखें लिस्ट
यहां लगेंगे अप्रेंटिसशिप मेले
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप योजना के तहत यह मेले जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, पांढुणा, डिंडौरी, रीवा, मऊगंज, मैहर, सतना, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला और सिवनी जिलों में आयोजित होंगे। 11 नवंबर को आयोजित इन मेलों में भाग लेकर युवा रोजगार से जुड़ सकते हैं।
कंपनियों को मिलेंगे कुशल कर्मचारी
अप्रेंटिसशिप मेले कंपनियों के लिए भी बेहतर मौके हैं। औद्योगिक इकाइयां प्रतिभाओं को कंपनी से जोड़कर अपनी आवश्यकता के अनुरूप स्किल्ड बना सकती हैं। कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह मेले सशक्त पहल साबित होंगे। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS