MP का मौसम: इंदौर-भोपाल और ग्वालियर समेत 20 जिलों में सर्दी का सितम, छिंदवाड़ा-उज्जैन में 5 डिग्री गिरा पारा
मध्य प्रदेश में आज (बुधवार, 15 जनवरी) का मौसम कैसा रहेगा? IMD ने भोपाल, रतलाम और सीहोर सहित 5 जिलों में शीत लहर और इंदौर-उज्जैन व सतना सहित कुछ जिलों में कोल्ड-डे की संभावना जताई है।;

Aaj ka Mausam: मध्यप्रदेश में आज (बुधवार, 15 जनवरी) का मौसम कैसा रहेगा? IMD ने भोपाल, रतलाम और सीहोर सहित 5 जिलों में शीत लहर और इंदौर-उज्जैन व सतना सहित कुछ जिलों में कोल्ड-डे की संभावना जताई है। ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग के 15 जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा। अगले 2 दिन कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। 17 जनवरी से ठंड और बढ़ने की उम्मीद है।
34 जिलों में मौसम बदला
- मध्य प्रदेश में बुधवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन, समेत 34 जिलों में मौसम बदला हुआ है। छतरपुर, सतना और रीवा में घना कोहरा रहा। छिंदवाड़ा, उज्जैन सहित कुछ जिलों के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को सीहोर जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
- शाजापुर के गिरवर में 3.9 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री, पचमढ़ी में 4.7 और शहडोल-नौगांव में न्यूनतम तापमान 5 रिकॉर्ड किया गया। सिंगरौली, शाजापुर रायसेन नीमच सिवनी और आगर मालवा जिलों में दिन भी सर्दी का सितम जारी रहा।
यह भी पढ़ें: 7 राज्यों में कोहरे का अलर्ट, 5 प्रदेशों में ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट, UP-राजस्थान में पड़ सकते हैं ओले
15 जनवरी को MP का मौसम
- मौसम विभाग ने बुधवार 15 जनवरी को छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जबकि, भोपाल, सीहोर, रतलाम, शाजापुर, सतना और नीमच जिले में शीत लहर और कोल्ड डे की संभावना जताई है।
- ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, दतिया, रीवा, मऊगंज, मैहर जिलों में मध्यम कोहरा और इंदौर, उज्जैन, रायसेन, धार, शहडोल, बालाघाट जिले में कोल्ड-डे का यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के सभी जिलों में मौसम खराब, इन 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
MP में कल यहां हो सकती है बारिश
16 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, रीवा, मऊगंज, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, दमोह, कटनी, सागर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि, 17 जनवरी को मौसम साफ रहेगा, का लेकिन ठंड का असर बढ़ जाएगा।