Adi Shankaracharya Manifestation Festival: जगद्गुरू आदि शंकराचार्य का प्रकटोत्सव ‘एकात्‍म पर्व’के रूप में मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास ने 9 मई से 13 मई तक पंचदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें देशभर के संत-महात्मा और प्रबुद्धजन शामिल हो रहे हैं। 

यह कार्यक्रम ओंकारेश्वर स्थित एकात्मधाम में रोजाना सुबह 7 बजे हो रहे हैं। 12 मई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिन्‍टो हॉल) में शाम 6 बजे से एकात्म पर्व होगा। इसकी अध्यक्षता जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर द्वारका शारदापीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी सदानंद सरस्वती मौजूद रहेंगे। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शोध संस्थान के प्रति कुलपति स्वामी आत्मप्रियानंद, मद्रास संस्कृत कॉलेज के आचार्य महामहोपाध्याय ब्रह्मश्री मणि द्रविण शास्त्री शामिल होंगे। 

ओंकारेश्वर में शामिल हुए यह संत-महात्मा 
ओंकारेश्वर के एकात्म पर्व में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती, हरिद्वार स्थित अखण्ड परमधाम के संस्थापक स्वामी परमानंद गिरि, प्रणव अखण्ड वेदांत आश्रम के महामंडलेश्वर प्रणवानंद सरस्वती, दत्तात्रेय आश्रम, मोरटक्का के महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी, अमरकंटक स्थित मृ्त्युंजय आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद, इंदौर के आर्ष विद्या भारती के ऐश्वर्यानंद सरस्वती, सप्तमातृका आश्रम महेश्वर के पीठाधीश्वर समानंद गिरि, दक्षिणामूर्ति मठ वाराणसी के पुण्यानंद गिरि, मार्कंडेय सन्यास आश्रम ओंकारेश्वर के पीठाधीश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, नजरनिहाल आश्रम ओंकारेश्वर के महामंडलेश्वर स्वामी नर्मदानंद, ओंकारेश्वर षड्दर्शन सन्त मंडल के अध्यक्ष स्वामी मस्तगिरि, निर्वाणी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाश भारती, एकात्म धाम के आवासीय आचार्य भूमानंद सरस्वती और सप्तमातृका आश्रम महेश्वर के आशुतोष भारती भी शामिल हुए।