Madhya Pradesh News: दिल्ली में IAS एकेडमी में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद मध्यप्रदेश में प्रशासन ने सख्ती कर दी है। दिल्ली की घटना से सबक लेते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए कि 24 घंटे के भीतर पूरे प्रदेश में चल रहे कोचिंग सेंटर की जांच की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मंगलवार को भोपाल प्रशासन कार्रवाई की है। एमपी नगर जोन-2 स्थित कौटिल्य एकेडमी का बेसमेंट और ऑफिस प्रशासन ने सील कर दिया। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम अन्य कोचिंग क्लॉसेस की जांच कर रही है।
अनियमितता पाने जाने पर कार्रवाई होगी
ACP अक्षय चौधरी ने कहा कि सुरक्षा के मापदंडों का आकलन करने के लिए सभी कोचिंग संस्थानों का सामुहिक निरिक्षण किया जा रहा है। अनियमितता पाने जाने पर कार्रवाई की जाएगी। SDM और पुलिस साथ मिलकर सभी मापदंडों के अनुसार सुरक्षा की जांच कर रही है।
जांच में पता चला बेसमेंट में होती है पढ़ाई
जिला प्रशासन की टीम को जांच में पता चला कि कौटिल्य एकेडमी बिल्डिंग के बेसमेंट में पढ़ाई होती है। जब टीम मौके पर पहुंची तो पढ़ाई नहीं हो रही थी, लेकिन भविष्य में यहां कोचिंग संचालित न हो, इसलिए बेसमेंट और ऑफिस सील कर दिया। ऊपरी हिस्से में पढ़ाई चल रही है।
दिल्ली हादसे के बाद जागी सरकार
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। डूबने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई थी। NDRF ने देर रात 3 स्टूडेंट के शव और 14 छात्रों को सुरक्षित निकाला। दिल्ली के हादसे से सबक लेते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को टीएल मीटिंग में सभी एसडीएम को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्र की कोचिंग क्लासेस की जांच करें। बेसमेंट में कोचिंग चलने पर कार्रवाई करें।