Logo
AIIMS Bhopal: एम्स भोपाल ने 15 फरवरी 2024 को अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस मनाया। इसके अलावा सोमवार को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचे लोगों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति कैंसर से बचाव का संदेश देने के लिए की गई है।

AIIMS Bhopal: एम्स भोपाल ने 15 फरवरी 2024 को अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस मनाया। इसके अलावा सोमवार को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचे लोगों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति कैंसर से बचाव का संदेश देने के लिए की गई है।

कैंसर से निपटने के लिए किया गया नाटक
एम्स भोपाल में बचपन के कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, 19 फरवरी 2024 को, बचपन के कैंसर से बचे लोगों ने निदान, उपचार के दौरान कैंसर से पीड़ित बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं को दिखाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। उपचार पूरा होने के बाद नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि कैंसर से पीड़ित एक बच्चे को उसके माता-पिता ने निदान की स्वीकार्यता की कमी के कारण इलाज करने से मना कर दिया था। 

समय पर इलाज कराने से बचा जा सकता है
पिता ने झोलाछाप डॉक्टरों से कुछ दिन इलाज कराया और अंततः कैंसर के कारण उसकी मृत्यु हो गई। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश यह था कि उपचार शुरू करने में देरी न करें और जीवित रहने का सर्वोत्तम मौका पाने के लिए अपेक्षित या अस्वीकार्य समस्याओं के बावजूद बिना देरी किए उपचार समय पर कराएं। आमतौर पर, यदि समय पर निदान किया जाए और बिना देरी किए इलाज किया जाए तो 70-90% बच्चों को कैंसर से ठीक किया जा सकता है। 

एम्स भोपाल ने शुरू की पहल
बचपन के कैंसर जैसे रक्त कैंसर, हड्डी ट्यूमर, मस्तिष्क ट्यूमर, आंख कैंसर आदि से बचे लोगों ने नुक्कड़ नाटक खेला। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की व्यवस्था और समर्थन कैनकिड्स, एमपी द्वारा किया गया था। आने वाले सप्ताह में मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों को कवर करने के लिए इसे एम्स भोपाल में शुरू किया गया था। कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने जागरूकता फैलाने और बचपन के कैंसर से बचे लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया।

CH Govt ads
5379487