अमरकंटक-अनूपपुर मार्ग पर भीषण एक्सीडेंट: बस की टक्कर से ऑटो सवार 3 यात्रियों की मौत, 5 घायल

Amarkantak-Anuppur Road Accident: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार (9 अप्रैल) सुबह तेज रफ्तार यात्री बस और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहडोल-डिंडोरी मार्ग पर यह हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ है। बस (एमपी 18 जेड एफ 9786) शहडोल से डिंडौरी जा रही थी। तभी सजहा गांव के समीप यात्रियों से भरी ऑटो (एमपी 65 जेड बी 3401) बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
खोह तहसील के रहने वाले थे मृतक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया, बस की टक्कर से ऑटो सवार सुखिया बाई, रामकुमार गोंड और मोहब्बतें गोंड की मौके पर मौत हो गई है। जबकि, 5 लोग घायल हो गए। यह लोग अनूपपुर जिले की खोह तहसील के रहने वाले हैं। घायलों को उपचार के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऑटो क्षतिग्रस्त, मौके पर मची चीख-पुकार
ऑटो सवार लोग अनूपपुर की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए। घटना स्थल पर चारो ओर खून ही खून नजर आ रहा था। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद एंबुलेंस और पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अमला पहुंचा।
कलेक्टर-एसपी पहुंचे अस्पताल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलने पर पीड़ितों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल भी गए। एसपी मोतिउर रहमान और कलेक्टर हर्षल पंचोली घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों से बात कर उचित इलाज कराने का आश्वासन दिया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS