भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम : रिश्वतखोरों से क्या आप भी हैं परेशान? लोकायुक्त के इस नंबर पर करें शिकायत

Lokayukta Helpline Number
X
Lokayukta Helpline Number
Anti-corruption : मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने टेलीफोन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति पर रिश्वत मांगने वालों की शिकायत कर सकता है।

Anti-corruption campaign : मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई अब आसान हो गई है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे इस अभियान में सहयोगी बन सकता है। एमपी की लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने पहली बार टेलीफोन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। जिसमें काल कर आप भी रिश्वतखोरों को पकड़वा सकते हैं।

लोकायुक्त के हेल्पनाइन नंबर (Lokayukta Helpline Number)
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने टेली फोन नंबर 0755-2540889 और मोबाइल नंबर 9407293446 जारी किए हैं। इन नंबरों पर मिलने वाली रिश्वतखोरी की शिकायतों की पुष्टि की जाएगी और फिर दबिश देकर रिश्वत मांगने वाले अधिकारी-कर्मचारी अथवा अन्य व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़ा जाएगा।

शिकायत सुनने स्पेशल टीम तैनात
लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने फोन पर जनता की शिकायत सुनने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जो शिकायतकर्ता की पूरी बात गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद उसे सही सलाह देगी। ताकि, रिश्वत मांगने वाले व्यक्ति को आसानी से पकड़ा जा सके।

शिकायतों की जोन स्तर पर मॉनिटरिंग
लोकायुक्त पुलिस के हेल्पलाइन नंबर से मिली शिकायतों की मॉनिटरिंग भी कई स्तर पर होगी। सभी जोन के लोकायुक्त एसपी भी इस पर नजर रखेंगे। साथ ही रिश्वत में ली गई राशि तुरंत वापस दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: DTE में जूनियर ऑडिटर के ठिकानों पर छापा, लोकायुक्त ने बरामद किए करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज

सरकारी दफ्तरों में लगवाए पम्पलेट
लोकायुक्त पुलिस प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में पंम्पलेट चस्पा कराएगी। जिसमें हेल्पलाइन नंबर सहित अन्य जरूरी जानकारी दी जाएगी। ताकि, लोगा आसानी से रिश्वतखोरी की शिकायतें कर सकें। शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story