Anuppur Road Accident: अनूपपुर में भीषण हादसा हो गया। बुधवार (30 अक्टूबर) को बाजार जा रहे युवकों को रास्ते में मौत मिल गई। तेज रफ्तार पत्थर लोड डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। एक्सीडेंट में दो की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायल की हालत नाजुक है। हादसा बसनिहा तिराहा के पास मोड़ पर हुआ है। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुट गई है।
तीनों बाजार जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, पप्पू, करण और लोचन बाइक पर सवार होकर बुधवार सुबह राजेंद्रग्राम बाजार जा रहे थे। बसनिहा तिराहा मोड़ के पास अचानक तेज रफ्तार डंपर आया और बाइक सवारों को कुचल दिया। पप्पू और करण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोचन की कमर में गंभीर चोट आई। सूचना पर पुलिस पहुंची और लोचन को अस्पताल में भर्ती करवाया। लोचन की हालत नाजुक है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।