Atal Graha Jyoti Yojana: अटल गृह ज्योति योजना के तहत इंदौर और उज्जैन संभाग के 30 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलेगी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 151 करोड़ की सब्सिडी देने जा रही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इन उपभोक्ताओं को 1 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी। 

ऊर्जा मंत्री के मुताबिक, अक्टूबर में 30 लाख 55 हजार उपभोक्ताओं को इस योजना से लाभान्वित कर एक रुपए के हिसाब से 100 यूनिट तक यूनिट बिजली उपलब्ध कराई गई है। सरकार ने उपभोक्ताओं को 151 करोड़ की सब्सिडी दी। 

अटल गृह ज्योति योजना से लाभान्वित उपभोक्ता और दी गई सब्सिडी 

जिला  उपभोक्ता सब्सिडी की राशि
इंदौर  4 लाख  17 करोड़
धार  3 लाख  16 करोड़ 
उज्जैन 2.80 लाख  13.91 करोड़ 
खरगोन  2.69 लाख  13.39 करोड़
रतलाम  2.28 लाख  11.29 करोड़
मंदसौर  2.17 लाख  10.54 करोड़
देवास 2.16 लाख  11 करोड़ 
बड़वानी  2 लाख  10 करोड़

550 रुपए तक का फायदा
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया, इंदौर संभाग के 8 और उज्जैन संभाग के 7 जिलों में अटल गृह ज्योति योजना का बेहतर तरीके से संचालन हो रहा है। एक उपभोक्ता को 550 रुपए तक फायदा दिया गया है।  

इंदौर में सर्वाधिक उपभोक्ता
अटल गृह ज्योति योजना से इंदौर और उज्जैन संभाग के 30.50 लाख उपभोक्ता लभान्वित हो रहे हैं। इनमें सबसे अधिक 4 लाख उपभोक्ता इंदौर जिले के हैं। जबकि, धार  जिले में 3 लाख उपभोक्ताओं को 16 करोड़ की सब्सिडी दी गई।

यह भी पढ़ें: MP News: बिजली कटौती से आप भी हैं परेशान ? डाउनलोड करें Smart MPCZ एप, मिलेगी हर अपडेट 

अटल गृह ज्योति योजना के लिए जरूरी शर्त
अटल गृह ज्योति योजना को घरेलू विद्युत कनेक्शन पर ही दिया जाता है। इसके लिए महीनेभर की खपत 100 यूनिट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। प्रतिदिन की खपत 5 यूनिट से ज्यादा होने पर योजना लाभ नहीं मिलेगा।