Logo
Avimukteshwaranand Morena visit: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शनिवार (14 दिसंबर) को मुरैना पहुंचे। यहां मीडिया से बात की। कहा, पिछले 10 साल में गौमांस का निर्यात बढ़ा। बूचड़खाने आधुनिक हो रहे हैं।

Avimukteshwaranand Morena visit: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शुक्रवार को मुरैना पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए हिंदू राष्ट्र, गौ-हत्या और बूचड़खानों से हित अन्य मुद्दों पर बात की। कहा, सरकार भारत को विश्वगुरु होने का दावा करते हैं, लेकिन विश्वगुरु नहीं बल्कि भारत विश्व का चेला बनकर रह गया है। गौमांस का निर्यात बढ़ रहा है। बूचड़खाने भी आधुनिक हो रहे हैं।

अपनी चीजों पर गर्व होना चाहिए
मुरैना में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, भारत को विश्व गुरू बनने के लिए पहले खुद में गुरुत्व के गुर डालने होंगे। मैं गुरू हूं, इस बात का अभिमान होना चाहिए। भारत में ऐसा नहीं है। अपनी चीजों पर गर्व करने की बजाय विदेशों की नकल की जा रही है। कुछ भी करने से पहले डेलिगेशन विदेश भेजते हैं और कहते हैं वहां देखकर आओ और उसी तरह बनाना। 

काशी को क्योंटो जैसा क्यों बनाया 
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, अभी मैं काशी में था। प्रधानमंत्री ने काशी में डेवलपमेंट के लिए एक दल क्योटो भेजा और कहा, काशी को क्योटो जैसा बनाएंगे। काशी को काशी जैसा क्यों नहीं बना सकते। जब क्योटो काशी जैसा बनना चाहता था, तब हम विश्वगुरूथे। अब हम क्योटो जैसा बनना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें: अविमुक्तेश्वरानंद बोले- बंग्लादेश के हिंदुओं को दिया जाए भारत में शरण, राहुल गांधी पर कही बड़ी बात

हिंदू धर्म पर राजनीति न हो
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, पिछले 10 साल से हिंदू-हिंदू किया जा रहा है और इसी दौरान उन्होंने 10 साल में गोमांस का निर्यात बढ़ा है। बूचड़खाने और आधुनिक बना दिए गए। गोहत्या भी बढ़ गई है। यानी हिंदू धर्म की बजाय हिंदू राजनीति हो रही है। 

5379487