Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana : मध्य प्रदेश में अयोध्या और काशी की तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) के तहत आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। वह 22 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। तीर्थयात्रा के दौरान के दौरान भोजन पानी और यात्रा मुफ्त रहेगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से स्पेशल ट्रेनें (Special Train) अयोध्या काशी, मथुरा सहित अन्य तीर्थ स्थलों के लिए जाती हैं। इसी क्रम में एक ट्रेन सतना स्टेशन से काशी और अयोध्या के लिए जानी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवम्बर होनी थी, लेकिन प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर तक बढ़ा दी है।
तीर्थ दर्शन योजना के लिए जरूरी शर्तें
- सीनियर सिटीजन की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो।
- परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख से ज्यादा न हो
- सीनियर सिटीजन का आचरण अच्छा हो।
- इससे पहले तीर्थ दर्शन योजना का लाभ न लिया हो।
तीर्थ दर्शन के लिए ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क है। इच्छुक सीनियर सिटीजन को हिंदी में आवेदन करना होगा। उसमें नाम पता और मोबाइल नंबर सहित अन्य मांगी गई जानकारी फिलकर दो पासपोर्ट साइज की फोटो चस्पा करनी होंगी। आधार कार्ड और जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए कोई प्रमाण पत्र सहित कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे। विभाग की वेबसाइट या नजदीकी कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।