मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना: अयोध्या और काशी की मुफ्त में करें यात्रा, खान-पान सहित यह सुविधाएं भी मिलेंगी  

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 29 नवंबर को सतना स्टेशन से काशी और अयोध्या के स्पेशल ट्रेन रवाना होनी है। इसके लिए आवेदन अब 22 नवंबर तक किए जा सकते हैं।  ;

Update: 2024-11-19 10:48 GMT
Tirtha Darshan Special Train
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, अयोध्या और काशी की मुफ्त में करें यात्रा। (File Photo)
  • whatsapp icon

Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana: मध्यप्रदेश में अयोध्या और काशी की तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) के तहत आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। वह 22 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। तीर्थयात्रा के दौरान के दौरान भोजन पानी और यात्रा मुफ्त रहेगी। 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से स्पेशल ट्रेनें (Special Train) अयोध्या काशी, मथुरा सहित अन्य तीर्थ स्थलों के लिए जाती हैं। इसी क्रम में एक ट्रेन सतना स्टेशन से काशी और अयोध्या के लिए जानी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवम्बर होनी थी, लेकिन प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर तक बढ़ा दी है। 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना: काशी, मथुरा-वृंदावन और अयोध्या की करें मुफ्त यात्रा, CM ने रवाना की पहली ट्रेन

तीर्थ दर्शन योजना के लिए जरूरी शर्तें

  • सीनियर सिटीजन की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो।
  • परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख से ज्यादा न हो   
  • सीनियर सिटीजन का आचरण अच्छा हो। 
  • इससे पहले तीर्थ दर्शन योजना का लाभ न लिया हो। 

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर में नया ड्रेस कोड: मोबाइल प्रतिबंधित, जानें राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने क्यों बदली व्यवस्था?

तीर्थ दर्शन के लिए ऐसे करें आवेदन 
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क है। इच्छुक सीनियर सिटीजन को हिंदी में आवेदन करना होगा। उसमें नाम पता और मोबाइल नंबर सहित अन्य मांगी गई जानकारी फिलकर दो पासपोर्ट साइज की फोटो चस्पा करनी होंगी। आधार कार्ड और जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए कोई प्रमाण पत्र सहित कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे। विभाग की वेबसाइट या नजदीकी कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। 

तीर्थयात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं 
तीर्थयात्रा के दौरान सीनियर सिटीजन को शासन की ओर से भोजन, आवास, परिवहन और गाइड तक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। 65 वर्ष से अधिक आयु और 65 फीसदी से ज्यादा विकलांगता वाले दिव्यांग अपने साथ सहायक भी ले जा सकेंगे। 

Similar News