Bageshwar Baba Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर बड़ी बात कही है। शिवपुरी के करैरा में चल रही कथा में बागेश्वर बाबा ने बच्चों की परवरिश पर अपनी राय रखी है। मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बच्चों की संख्या महत्वपूर्ण नहीं है। घर में बच्चा भले ही एक हो, लेकिन वह कट्टर हिन्दू होना चाहिए। बागेश्वर बाबा ने आगे कहा कि बच्चे कम होने से परिवार छोटे होते जा रहे हैं। बच्चों को ना तो चाचा का सुख मिल रहा है और ना ही मौसी और बुआ का प्यार मिल रहा है। परिवार का विखंडन रोकने और रिश्तों की मिठास बनाए रखने के लिए तीन-चार बच्चे जरूरी हैं।

चाचा, बुआ और मौसी जैसे रिश्ते खत्म हो रहे 
धीरेंद्र शास्त्री इस समय शिवपुरी के करैरा में कथा कर रहे हैं। रामराजा गार्डन में कथा के दौरान मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत की। बागेश्वर बाबा ने कहा कि भले ही घर में बच्चा एक हो, लेकिन वह कट्टर हिंदू होना चाहिए। शास्त्री ने आगे कहा कि बच्चे कम होने से परिवार छोटे होते जा रहे हैं। परिवार का विखंडन रोकने और रिश्तों की मिठास बनाए रखने के लिए तीन-चार बच्चे जरूरी हैं। आज कम बच्चों के कारण चाचा, बुआ और मौसी जैसे रिश्ते समाप्त हो रहे हैं। यह न केवल कुटुंब प्रणाली को खत्म कर रहा है, बल्कि हिंदू जनसंख्या के लिए भी खतरा बन रहा है।

इसे भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा की पदयात्रा: धीरेन्द्र शास्त्री ने रामराजा सरकार के किए दर्शन; मंदिर में फहराई धर्म ध्वजा

सिख गुरुओं के प्रति अपार श्रद्धा
बागेश्वर बाबा ने धाम कट्टरपंथी बलजिंदर परवाना द्वारा जान से मारने की धमकी पर भी जवाब दिया। शास्त्री ने कहा कि हमने यूपी के संभल के हरिहर मंदिर पर बयान दिया था। परवाना जी ने इसे गलत समझते हुए गोल्डन टेंपल (हरमंदिर साहिब) से जोड़ दिया। हमारा बयान ऐतिहासिक तथ्यों और कोर्ट के आदेश से संबंधित था। धीरेंद्र शास्त्री ने स्पष्ट किया कि हरमंदिर साहिब और सिख गुरुओं के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है। उन्होंने कहा, हिंदू और सिख एक हैं। इन्हें अलग नहीं किया जा सकता। हमारा बयान केवल इतिहास और धर्म के तथ्यों पर आधारित था, किसी भी समुदाय को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं।