Bageshwar Baba Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का मंगलवार (26 नवंबर) को छठवां दिन है। 9 दिवसीय 'सनातन हिंदू एकता' अभी उत्तर प्रदेश में है। मऊरानीपुर के ग्रामोदय में रात्रिविश्राम के बाद मंगलवार सुबह 9 बजे यात्रा शुरू हुई। रामवन होटल के पास फूलों के साथ किसी ने धीरेंद्र शास्त्री को मोबाइल फेंककर मारा। मोबाइल लगने पर धीरेंद्र शास्त्री बोले कि जिसने भी फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है, वो मोबाइल मुझे मिल गया है।
#सनातन हिंदू एकता पदयात्रा लेकर निकले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित #धीरेंद्र शास्त्री पर झांसी में यात्रा के दौरान किसी ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक दिया। मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर जाकर लगा। pic.twitter.com/YUsLy4kuY2
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) November 26, 2024
मेरे ऊपर हमला नहीं हुआ है
बागेश्वर बाबा पर फूलों के साथ मोबाइल फेंकने की घटना के थोड़ी देर बाद अफवाह फैलने लगी कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर हमला हुआ है। मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके तुंरत बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीच यात्रा लाउडस्पीकर से अनाउंस किया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पुलिस ने सूचना दी कि आप पर हमले की सूचनाएं चल रही हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं मेरे ऊपर किसी तरह का हमला नहीं हुआ। फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु का मोबाइल गलती से आकर लगा था। किसी तरह की साजिशें नहीं चल रही हैं। दोनों ही प्रदेश का शासन-प्रशासन सख्त है।
6 दिन में 80 किमी चली यात्रा
राष्ट्रगान, हनुमान चालीसा और मंत्रोच्चारण के बाद शुरू हुई यात्रा मंगलवार को 17 किमी का सफर तय करेगी। यात्रा झांसी के घुघसी गांव पहुंचेगी। यहीं पर रात्रि विश्राम होगा। 6 दिन में धीरेंद्र शास्त्री 80 किमी की दूरी तय कर चुके हैं। यात्रा में शामिल होने आए खली को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ चल रहे एक साधु ने चोटी पकड़कर उठाने को कहा। खली ने चोटी पकड़कर साधु को उठा लिया।
आज की यात्रा में महाबली खली मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय श्री संजय जी भी पहुँचे #bageshwardhamsarkar #sanatanhinduektapadyatra2024 #padyatra #orchhadham #Thegreatkhali #Kailashvijayvargiya #Sanjayji pic.twitter.com/5OqsskHa5P
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 25, 2024
100 करोड़ हिंदुओं की यात्रा
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यात्रा के माध्यम से देश के कोने-कोने के हिंदुओं को जगा देंगे। यह 100 करोड़ हिंदुओं की यात्रा है। आने वाले 10 से 20 साल बाद यदि इन यात्राओं के प्रयोग नहीं हुए तो देश गृह युद्ध झेलेगा। लाखों की जनहानि होगी। देश को गृहयुद्ध से बचाना जरूरी है। देश की सबसे बड़ी पीड़ा जात-पात, भेदभाव, छुआछूत, अगड़ा-पिछड़ा है। यह लड़ाई देश को खा रही है, तोड़ रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Actor Sanjay Dutt joined Bageshwar Dham chief Acharya Dhirendra Krishna Shastri's Hindu Ekta Padyatra in Jhansi. (25.11) pic.twitter.com/hpeGK34fy6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 26, 2024
संजय दत्त बोले-मैं उनके साथ ऊपर भी जा सकता हूं
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में सोमवार को अभिनेता संजय दत्त शामिल हुए। संजय दत्त ध्वज लेकर 2 किमी तक पैदल चले। संजय दत्त ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री मेरे छोटे भाई हैं। जिन्हें मैं गुरुजी कहता हूं। ये जो काम कर रहे हैं, यह बहुत ही बड़ा काम है। उनके लिए मैं कहीं भी खड़ा हो सकता हूं और खड़ा रहूंगा। यदि गुरुजी मुझे कहें कि संजू बाबा, मेरे साथ ऊपर भी चलो, तो मैं उनके साथ चलूंगा। गुरुजी हमेशा आपके साथ रहेंगे और मैं हमेशा उनके साथ हूं।