Bageshwar Baba Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का गुरुवार (28 नवंबर) को आठवां दिन है। 'सनातन हिंदू एकता' यात्रा निवाड़ी के रेस्ट एरिया से बरुआ सागर के लिए रवाना हुई। रेस्ट एरिया में ध्वज फहराने के साथ राष्ट्रगान हुआ। यात्रा में मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चल रहे हैं। 15 किमी का पैदल सफर तय कर यात्रा रात में ओरछा तिगेला पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा। शुक्रवार सुबह यात्रा ओरछा के लिए रवाना होगी। रामराजा दरबार में यात्रा का विधि-विधान से समापन होगा।
हमे मंदिरों में और सड़को पर हिंदुओं की भीड़ चाहिए | #bageshwardhamsarkar #sanatanhinduektapadyatra #orchhadham #reelsvideo #viralvideo #viralshorts #padyatra pic.twitter.com/xuiHu8hyAF
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 28, 2024
कुछ नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे हैं
पदयात्रा में प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया शामिल हुए। रघुराज प्रताप ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह सकारात्मक और सराहनीय पहल है। कुछ नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे हैं, जिससे हमारा राष्ट्र कमजोर हो। जातिवाद न तो देश हित में है और न ही हिंदू हित में है। यात्रा धर्म हित और राष्ट्रहित में है। ऐसी यात्राओं का सिलसिला जारी रहना चाहिए, ताकि हिंदू समाज और राष्ट्र दोनों को नई दिशा मिल सके।
निवाड़ी के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर देश के प्रसिद्ध संत भजन गायक समाजसेवी क्रांतिकारी ओजस्वी वक्ता और राजनेता की उपस्थिति….#bageshwardhamsarkar #sanatanhinduektapadyatra2024 #padyatra #orchhadham pic.twitter.com/AHsCF2LS8d
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 28, 2024
7वें दिन 17 किमी चले धीरेंद्र शास्त्री
यात्रा के 7वें दिन बुधवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 17 किलोमीटर पैदल चले। बागेश्वर बाबा ने सड़क पर बैठकर नाश्ता किया। यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने नारा दिया कि जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई। धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर हिंदुओं को संगठित रहने की सलाह दी थी। यात्रा में भोजपुर एक्टर मनोज तिवारी भी शामिल हुए थे। बुधवार शाम को यात्रा निवाड़ी के रेस्ट हाउस पहुंची। यहां रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह फिर यात्रा ओरछा के लिए रवाना हुई।
इसे भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा की पदयात्रा: झांसी में धीरेंद्र शास्त्री पर फेंका मोबाइल, द ग्रेट खली ने चोटी पकड़कर साधु को उठाया
160 किमी चलेगी यात्रा
बता दें कि हिंदुओं को जोड़ने के उद्देश्य से पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं। 21 नवंबर को यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी। जो 29 नवंबर को मध्यप्रदेश के ओरछा धाम पहुंचेगी। यहां पर यात्रा का समापन हो जाएगा। हर पड़ाव पर 120 से 150 कारीगर खाना बनाने के लिए जुटे रहते हैं। शाम छह बजे से देर रात 3 बजे तक भोजन चलता है।