Bageshwar Dham sarkar: करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र बागेश्वर धाम में शुक्रवार को 156 बेटियों की शादी हुई। इस कार्यक्रम को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री गरीब, बेसहारा, असहाय बेटियों को लाखों रुपए का सामान देकर विदाई किया। जोड़े में बंधे दूल्हा-दुल्हन पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को देखकर लिपटकर रोने लगे।
भागवत कथा का हुआ आयोजन
महाशिवरात्रि के दिन पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर जिले गढ़ा धाम स्थित बागेश्वर धाम में 156 करीब कन्याओं की शादियां कराई है। जिसकी तैयारियां काफी समय से चल रही थी। इस मौके पर कई हस्तियां पहुंचकर बेटियों को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। कार्यक्रम में पूज्य इंद्रेश जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है।
दोपहर से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
शादी का कार्यक्रम दोपहर 12:00 से सनातन वैदिक विधि से विवाह संस्कार शुरू हैं। हल्दी-टीका की रस्मों के बाद 7 फेरे और वरमाला का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के साथ ही कई प्रसिध्द लोग मौजूद हैं।
151 सामूहिक कन्या विवाह में बागेश्वर धाम पहुंचे..गोविन्द सिंह राजपूत जी ने वर - वधु को दिया आशीर्वाद | Bageshwar Dham Sarkar#Bageshwardham#Bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/SlXgkDgQ1e
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 8, 2024
सीएम मोहन यादव भी रहे शामिल
छतरपुर के गढ़ा धाम में होने वाले इस शादी समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचकर कन्याओं को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में देश भर के कई संतो के अलावा कई फिल्में सितारे भी पहुंचे हैं। जिसकी व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है।
कन्यादान...महादान
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 8, 2024
मेरे बेटे-बेटियों को नए जीवन में प्रवेश की बधाई..
आपके दाम्पत्य जीवन की बगिया सदैव खुशियों से महकती रहे।
आज बागेश्वर धाम, जिला छतरपुर में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में सहभागिता कर सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।… pic.twitter.com/NJoHuz7k26
उपहार में दी जा रही मोटरसायकल
इससे पहले भी कई बार कन्या विवाह कराया जा चुका है लेकिन इस बार जोड़ें में बनने वाले दूल्हा-दुल्हन को उपहार में रूप में गृहस्थी के सामान के साथ ही मोटरसाइकिल भी दी जायेगी। बेटियों की शादी वाले परिवार इस कार्यक्रम से काफी खुशहाल नजर आ रहे हैं।
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिया आशीर्वाद
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इस शादी महाकुंभ महोत्सव में 156 कन्याओं को आशीर्वाद देकर विदा किया। इस दौरान सभी बेटियां भावुक नजर आईं।
प्यारी लाडो बिटिया सब को आशीर्वाद देते पूज्य सरकार…..#bageshwardham#bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/Uc2DzAOsnz
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 9, 2024
शादी में लगभग 10 लाख लोग हुए शामिल
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि गरीब बेटियों की धूमधाम से शादी कराई गई है। इसमें महोत्सव में बुंदेलखंड के अलाला बिहार, भोपाल की भी गरीब बेटियां शामिल हैं। शादी में लगभग 10 लाख के आसपास घराती-बराती मिलाकर शामिल हुए हैं। बेटियों की शादी में कोई भी कमी नहीं रखी गई है। बागेश्वर धाम के बुंदेलखंड महाकुंभ में रोजाना लाखों लोग निशुल्क भोजन ग्रहण कर रहे हैं।