Bandhavgarh National Park: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की मौत के बीच एक नया विवाद सामने आया है। मामले की जांच करने गनमैन के साथ टाइगर रिजर्व पहुंचे वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने कहा, बाघों के लिए संरक्षित क्षेत्र में हथियार लेकर घूमना अपराध की श्रेणी में आता है।
वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने कहा, संरक्षित वन क्षेत्र में गन और एक्सप्लोसिव मटेरियल लेकर जाना प्रतिबंधित है, लेकिन वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार गनमैन के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नजर आए हैं। यह अत्यंत गंभीर विषय है। मामले की जांच कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
एक सप्ताह में 10 हाथियों की मौत
दरअसल, उमरिया जिला स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले एक सप्ताह में 10 हाथियों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए मंत्री को मौके पर जाकर मौत की वजह जानने को कहा था, लेकिन वन राज्यमंत्री गनमैन के साथ पहुंच गए।
CM ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
सीएम मोहन यादव ने राज्यमंत्री अहिरवार के साथ अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव से हाथियों की मौत की वजह पूछी है। उन्होंने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तबल की है। रविवार को इस संबंध में बैठक भी हुई।