Barodia Nonagir murder case: मध्य प्रदेश में सागर जिले के बरोदिया नोनागिर गांव में चाचा-भतीजे की हत्या और युवती की आत्महत्या मामले में सियासत गर्म है। सीएम मोहन यादव और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बाद चंद्रशेखर आजाद की एंट्री हो गई। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखन 1 जून को समर्थकों संग बरोदिया नोनागिर पहुंचने का ऐलान किया है। इसी बीच पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का युवती को समझाते हुए वीडियो वायरल हो गया। जिस पर दिग्विजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
वीडियो देखें ....
सागर जिले के खुरई क्षेत्र में हुए इस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर राज्य की भाजपा सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को गांव पहुंचकर प्रभावित परिवार से मुलाकात की। साथ ही गांव में पुलिस चौकी खोलने व मृतक के परिजनों को 8.25 लाख रुपए के आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री की इस मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर के दो दबंग भाजपा नेताओं को बड़ोदिया नोनागिर साथ ले जाकर साबित कर दिया कि भाजपा SC/ST का शोषण करने वालों के साथ है। पीड़ित परिवार उनके सामने कैसे अपनी व्यथा सुना पाएंगे ?
कुछ समय पूर्व भूपेन्द्र सिंह जी ने स्व अंजना अहिरवार व उसके काका मोहन अहिरवार को नितिन अहिरवार हत्या प्रकरण में समझौता कराने के लिये अपने निवास खुरई बुलाया था। ज़रा सुनिए उन्होनें किस फ़िल्मी अन्दाज़ में पीड़ित परिवार को “समझाया”। उन्हें बैठने के लिए तक भी नहीं कहा।
आज मुख्य…
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 29, 2024