Bhind News: भिंड के वन विहार मेला में बड़ा हादसा, ब्रेक डांस झूले से गिरी एक साल की बच्ची, ग्वालियर में तोड़ा दम

Bhind News: भिंड के वन विहार मेले में गुरुवार शाम हुए एक हादसे में एक साल की बच्ची की मौत हो गई।;

Update:2024-09-19 23:30 IST
ब्रेक डांस झूले से गिरी बच्ची की मौतBhind News
  • whatsapp icon

Bhind News: भिंड में वन विहार मेले में एक साल की बच्ची की ब्रेक डांस झूले से गिरकर मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम 4 बजे की है।

दरअसल, गोरमी निवासी अमीन खान की 14 साल की बेटी आइन अपनी छोटी बहन इनाया के साथ वन विहार मेला घूमने गई थीं। आइन के साथ उसकी सहेलियां भी थीं। सभी ब्रेक डांस झूला झूल रही थीं। आइन की गोद में छोटी बहन इनाया थीं, अचानक आइन के हाथ से इनाया छूटकर नीचे गिर गई। बच्ची के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई। परिजन ग्वालियर ले गए, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

मेहगांव डीएसपी संजय कोच्छा के मुताबिक, गोरमी में जल विहार मेला लगा है। ब्रेक डांस झूला झूलने के दौरान बच्ची गिरकर घायल हो गई। जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो उसकी सांसें चल रही थीं। अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: 'मैंने भोपाल एयरपोर्ट में रख दिया बम...' सिरफिरे की धमकी से उड़ी भोपाल पुलिस की नींद; जानें फिर क्या हुआ

गोरमी जल विहार मेला 190 साल पुराना
भिंड के गोरमी में 14 सितंबर से 22 सितंबर तक जल विहार महोत्सव मनाया जा रहा है। पहले यह मेला 5 दिन का होता था। कालिया मर्दन जग्गा सरकार के संस्थापक गिरवरदास महाराज ने 190 साल पहले जल विहार मेले का शुभारंभ कराया था। अब इसका आयोजन नगर परिषद कराती है।

Similar News