भिंड में भीषण हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, शादी से लौट रहे 5 की मौत

Bhind Road Accident: Dumper hits loading vehicle, five killed
X
भिंड में भीषण हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, शादी से लौट रहे 5 की मौत
MP के भिंड में मंगलवार (18 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में शादी से लौट रहे 5 लोगों की मौत हो गई।

Bhind Dumper Accident: मध्य प्रदेश के भिंड में मंगलवार (18 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। शादी से लौट रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में लोडिंग वाहन में बैठे 5 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। एक्सीडेंट के बाद ग्रामीण आक्रोशित को उठे। सड़क पर जाम लगा दिया है। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस पहुंची। समझाइश देकर मामले को शांत कराया। हादसा जवाहरपुरा गांव के पास हुआ।

लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे सभी
जवाहरपुरा निवासी राकेश जाटव के बेटे की शादी सोमवार को थी। शादी में शामिल होने भवानीपुरा गांव से उनके ससुराल पक्ष के लोग आए थे। मंगलवार सुबह सभी लोग भवानीपुरा लौटने के लिए लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे। उनको छोड़ने आए लोग भी वाहन के पास खड़े थे। तभी सड़क पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपर ने लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 18 February: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

एक्सीडेंट में इनकी हुई मौत
लोडिंग वाहन को टक्कर मारने के बाद डंपर ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में अरुण पिता कौशल जाटव, गुड्डी पति कौशल जाटव, प्रद्युम्न पिता काशीराम जाटव, हेमलता पति प्रद्युम्न जाटव और राजकुमारी पिता महिपाल जाटव की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे।

पुलिस ने शांत कराया मामला
हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे और हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story