भिंड में भीषण हादसा: नेशनल हाईवे पर 80 की रफ्तार से दौड़ रही कार खंभे से टकराई, मामा-भांजे की दर्दनाक मौत

Bhind Road Accident: मध्य प्रदेश के भिंड में गुरुवार (9 जनवरी) रात को भीषण हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर 80 की रफ्तार में दौड़ रही कार सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। हादसे में मामा और भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। कार सवार 4 लोग गंभीर घायल हैं। भारौली तिहारी पर हुए एक्सीडेंट का CCTV फुटेज सामने आया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कोहरे के कारण कार ड्राइवर को खंभे नहीं दिखा इसलिए हादसा हुआ।
तेरहवीं में शामिल होने गया था आकाश
बैतूल निवासी आकाश जाटव (24) अपने फूफा के घर तेरहवीं में शामिल होने भिंड गया था। गुरुवार शाम को आकाश, उसके मामा नरेंद्र जाटव (35) और अन्य चार लोग ढाबे पर खाना खाने गए। खाना खाकर रात 1 बजे सभी कार से वापस लौट रहे थे। कार आकाश चला रहा था। बगल वाली सीट पर मामा नरेंद्र बैठा था। कोहरे में दौड़ रही तेज रफ्तार कार भारौली तिहारी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े खंभे से टकरा गई। ट्रक चालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 10 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
घायलों को ग्वालियर किया रेफर
सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच के बाद डॉक्टर ने मामा नरेंद्र और भांजा आकाश को मृत घोषित कर दिया। पीछे की सीट पर बैठे पंचम सिंह जाटव (35), जीतेंद्र सिंह (24) और दो लोग घायल हैं। घायलों को ग्वालियर रेफर किया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि नरेंद्र किराना दुकान चलाता है। उसके दो बच्चे हैं। आकाश के परिवार के लोग भी बैतूल से रवाना हो गए हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS