संजीव सक्सेना, भोपाल: भोपाल स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस हमीदिया कॉलेज में अब 15 नए कोर्स शुरू किए गए हैं। यहां यह कोर्स रोजगार से जुड़े हैं, जिनमें कुल 3 हजार से अधिक सीटें हैं। यह सभी कोर्स कम शुल्क में संचालित किए जा रहे हैं। इसमें एआई से संबंधित दो कोर्स भी शामिल हैं। इन कोर्स को विद्यार्थी 500 और 1500 रुपए शुल्क के साथ कर सकते हैं।
इस पाठ्यक्रमों में महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थी ही दाखिले लेकर रोजगार हासिल कर सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद प्रदेश के सभी प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस हमीदिया कॉलेज में ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का जारी हुआ टाइम टेबल; जानें कब से शुरू होंगे पेपर
स्पोकन इंग्लिश के लिए 200 रुपए
स्पोकन इंग्लिश कोर्स के लिए केवल 200 रुपये शुल्क निर्धारित है। सर्टिफिकेट कोर्स में विद्यार्थियों ने प्रवेश लेना भी शुरू कर दिया है। इन पाठ्यक्रम में वही विद्यार्थी प्रवेश ले पाएंगे, जिन्होंने हमीदिया कालेज में प्रवेश लिया है। वहीं 500 रुपए में साइबर सिक्युरिटी एंड साइबर ला व डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स 500 रुपए शुल्क में ही कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट 10 दिसंबर; जानें कब और कैसे होगा एग्जाम
प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई
हमीदिया कॉलेज के प्राचार्य डा. पुष्पलता चौकसे ने बताया कि कॉलेज में शुरू किए गए सभी 15 सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी पाठ्यक्रम की फीस न्यूनतम रखी गई है, ताकि सभी विद्यार्थी उनमें प्रवेश लेकर आसानी से अध्ययन कर सकें। इसके लिए कुछ संस्थाओं से भी एमओयू किया गया है।