निवेश के नाम पर ठगी: भोपाल में TI सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड; कॉल सेंटर के 29 कर्मचारी भी रडार पर

Bhopal TI suspende: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार (5 मार्च) को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने टीआई जितेंद्र गढ़वाल सहित 4 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। इन पर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर गठी के मामले में लापरवाही का आरोप है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।
यह है मामला
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर गठी का यह मामला भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में प्रभात पेट्रोल पंप के पास स्थित एक कॉल सेंटर से संचालित था। 23 फरवरी को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी के बेटे को उठाया, लेकिन बाद में छोड़ दिया था। मामले ने तूल पकड़ा तो दोबारा छापेमारी की गई, जहां 29 कर्मचारियों की डिटेल्स मिली है।
ऐशबाग पुलिस ने मारा था छापा
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया, कॉल सेंटर पर ऐशबाग पुलिस ने छापा मारा था, कार्रवाई में देरी होने पर टीआई जीतेंद्र गढ़वाल के अलावा एएसआई पवन रघुवंशी और दो अन्य पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। आरोपी अफजल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ चल रही है।
40 बैक खाते और 29 कर्मचारी
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में 40 बैक खाते सामने आए हैं। 3 खाते अफजल के हैं। शेष खाते कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के नाम पर खुले थे। कॉल सेंटर में 29 कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। सोमवार को बैंक प्रबंधन से खातों की जानकारी मंगाई गई है।
1 करोड़ का लेनदेन
अफजल के बैंक एकाउंट में विभिन्न इलाकों से ट्रांजेक्शन हुए हैं। उसके खाते में करीब 1 करोड़ का लेन-देन हुआ है। आरोपी ने अपने नाम पर 3 बैंक खाते खुलवा रखे थे, जबकि शेष खाते रिश्तेदारों और कॉल सेंटर कर्मचारियों के नाम पर हैं। जिन्हें साइबर ठगी में उपयोग करता था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS