Car accident in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 21 वर्षीय एयर होस्टेस हर्षिता की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार (17 अप्रैल) को उसका जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने वह भोपाल आई थी। गुरुवार रात दो दोस्तों के साथ घूमने निकली, लेकिन कोलार नहर में बेसुध हालत में मिली। दोस्तों ने बताया, हर्षिता की मौत सड़क एक्सीडेंट में हुई है।
कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी के मुताबिक, एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा का दोस्त जय कार ड्राइव कर रहा था, तभी होली क्रॉस स्कूल के पास गाड़ी के सामने अचानक गाय आ गई और कार अनियंत्रित होकर कोलार नहर में गिर गई। दोस्तों ने ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।
ब्रेन डेड हो चुका था
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निजी अस्पताल जाकर हर्षिता के दोस्तों से बात की। शुक्रवार सुबह हर्षिता की मौत हो गई है। डॉक्टरों ने उसका ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। हादसे में हर्षिता के दोस्त जय और सुजल को मामूली चोटें आई हैं।
घर में परिजनों का था इंतजार
हर्षिता के पिता प्रदीप शर्मा ने पुलिस को बताया, उन्हें नहीं पता था कि वह भोपाल में है। हर्षिता चूंकि, केबिन क्रू मेंबर थी, इसलिए ज्यादातर समय वह शहर से बाहर ही रहती थी। परिजनों से उसकी आखिरी बात बुधवार रात को हुई थी। जिसमें कहा था कि शुक्रवार जन्मदिन पर भोपाल आएगी, लेकिन वह गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गई। होटल में रुकी थी।
अस्पताल में थमी सांसें
हर्षिता की सहेली शिवानी ने फोन कर परिजनों को जानकारी दी थी कि हर्षिता अस्पताल में एडमिट है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कौन हैं जय और सुजल?
हर्षिता के दोस्त जय और सुजल एमबीए के स्टूडेंट हैं। पुलिस को बताया कि हर्षिता के कॉल पर ही वह उससे मिलने के लिए पहुंचे थे। घूमने जा रहे थे, तभी होली क्रॉस स्कूल के पास कार के सामने अचानक गाय आ गई। कार जय ड्राइव कर रहा था। एक्सीडेंट के बाद जय और सुजल ने ही हर्षिता को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।