Aniket Verma Bhopal: मध्य प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। राजधानी भोपाल के अनिकेत वर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मैदान में नजर आएंगे। 22 साल के युवा क्रिकेटर को आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा है। बल्लेबाज अनिकेत भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) के पहले खिलाड़ी हैं जो IPL खेलेंगे। अनिकेत कौन हैं? IPL तक कैसे पहुंचे? आइए जानते हैं...।
मां के निधन के बाद चाचा ने किया पालन-पोषण
अशोका गार्डन निवासी अनिकेत की मां का निधन बचपन में ही हो गया था। पिता ने दूसरी शादी कर ली। 3 माह के अनिकेत के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उनके चाचा अमित वर्मा ने उठाई। 10 साल की उम्र में अनिकेत को रेलवे यूथ अकादमी में भर्ती करवाया। कोच नंदजीत सिंह ने क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं और टैलेंट देखकर अनिकेत को अंकुर अकादमी भेजा। यहां पर चीफ कोच ज्योति प्रकाश त्यागी ने और तराशा। फिर अनिकेत ने फेथ अकादमी ज्वाइन कर ली। तब से अब तक अनिकेत यहीं क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं।
IPL तक ऐसे पहुंचे
अनिकेत अभी एमपी की अंडर–23 टीम का हिस्सा हैं। नागपुर में बापुना कप में खेल रहे हैं। अनिकेत ने दो साल पहले डिवीजनल टूर्नामेंट में चंबल के खिलाफ 407 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद ग्वालियर में पिछले वर्ष मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (MPL) का आयोजन हुआ था। अनिकेत भोपाल लेपर्ड की ओर से खेले। MPL में अनिकेत ने शानदार पारी खेली और सभी का ध्यान खींचा था। MPL के प्रदर्शन की दम पर अनिकेत चर्चा में आए और IPL तक पहुंचे।
एमपी के ये खिलाड़ी खेल चुके IPL
अनिकेत से पहले भोपाल के मोहनीश मिश्रा और शशांक सिंह आईपीएल खेल चुके हैं। मोहनीश तब रीवा डिवीजन और शशांक छत्तीसगढ़ के रास्ते आईपीएल में पहुंचे थे। भोपाल के अलावा एमपी के वैंकटेस अय्यर, रजत पाटीदार, आवेश खान, आशुतोष शर्मा, अर्शद खान, कुलदीप सेन, माधव तिवारी, कुलवंत खेजरोलिया और कुमार कार्तिकेय IPL खेल चुके हैं।