Logo
भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है। वहीं एमपी की ऊर्जाधानी कहे जाने वाले सिंगरौली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) काफी खराब दर्ज किया गया।

भोपाल। मंगलवार को राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में वायु प्रदूषण काफी तक नियंत्रण में रहा। भोपाल में जबरदस्त सुधार देखने को मिला। पूरे शहर का AQI (Air Quality Index) मॉडरेट लेवल पर रहा। 

वहीं, प्रदेश के 6 जिलों में वायु गुणवत्ता खराब दर्ज की गई, जिनमें सबसे अधिक प्रदूषित हवा सिंगरौली की रही है। सिंगरौली, इंदौर से लगे औद्योगिक नगर पीथमपुर से भी अधिक प्रदूषित रहा। सिंगरौली में मंगलवार को एक्यूआई 322 दर्ज किया गया, जो वेरी पुअर कैटेगरी में माना जाता है। पीथमपुर और बैतूल में AQI 289 दर्ज किया गया। सागर कलेक्ट्रेट परिसर में 282, मंडीदीप 256, इंदौर छोटी ग्वालटोली 259 और देवास में एक्यूआई 202 पर रहा है। 

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश में हुई बारिश और हवाओं की गति सामान्य से अधिक रहने के साथ ही वाहनों की आवाजाही में कुछ कमी रहने से वायु प्रदूषण में कमी आई है।

भोपाल मॉडरेट लेवल पर रहा 
सोमवार से मंगलवार शाम तक शहर का एक्यूआई काफी सुधरा है। यहां कलेक्ट्रेट क्षेत्र का इंडेक्स 181, टीटी नगर 170 और अरेरा कॉलोनी पर्यावरण परिसर में यह 141 पर दर्ज हुआ है। तीनों स्थानों पर यह मॉडरेट स्तर पर दर्ज हुआ। 

मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ब्रजेश शर्मा के अनुसार, भोपाल का एक्यूआई मंगलवार को काफी अच्छा रहा है। पूरे शहर का एक्यूआई मॉडरेट रहा। इसका प्रमुख कारण हवाओं की गति और 2 दिन से मौसम में बदलाव से छींटे आदि पड़ना भी है। साथ ही वाहनों के आवागमन में भी कुछ कमी से धूल धुएं में कमी रही है।

5379487