Bhopal News: पार्क से नहीं हटेगी हनुमान जी की प्रतिमा, लेकिन लाउड स्पीकर नहीं बजेगा; प्रशासन ने बनाई 2 पक्षों में सहमति

भोपाल (वहीद खान)। शहर के अयोध्या नगर एक्सटेंशन में हनुमानजी की प्रतिमा रखने को लेकर चल रहा विवाद शुक्रवार को सुलझ गया। एसडीएम गोविंदपुरा रवीश श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों को बुलाकर उनके बीच सहमति बना दी। इस मंदिर में पहले की तरह पूजा-पाठ जारी रहेगी, लेकिन लाउड स्पीकर नहीं बजाया जाएगा। साथ कॉलोनियों के लोगों को यहां की गतिविधियां से किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
दरअसल, शंकर गार्डन पार्क में कुछ लोगों ने गणेश झांकी के दौरान हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की थी। इसके बाद स्थानीय रहवासियों के एक पक्ष ने मंत्री कृष्णा गौर और जनसुनवाई में कलेक्टर से मामले की शिकायत की थी। इस पर तहसीलदार गोविंदपुरा दिलीप चौरसिया पुलिस बल और नगर निगम अमले के साथ गुरुवार को कार्रवाई करने पहुंचे थे। तब बड़ी संख्या में रहवासियों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मूर्ति के सामने ही धरना देते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। विरोध को देखते हुए टीम बगैर कार्रवाई के लौट आई थी। इधर, एसडीएम ने दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाने के लिए दोनों पक्ष के लोगों की बात सुनी।
ऐसे बनी सहमति
शांतिपूर्ण माहौल के बीच दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर उनका पक्ष सुना गया है। दोनों पक्ष इस बात पर तैयार हो गए हैं कि मंदिर में पूजा-अर्चना पहले की तरह होगी, लेकिन लाउड स्पीकर नहीं बजाया जाएगा। साथ ही मंदिर की गतिविधियों से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होना चाहिए।
रवीश श्रीवास्तव, एसडीएम गोविंदपुरा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS