Logo
Bhopal Bomb blast threat: मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिपलानी क्षेत्र स्थित स्कूल की ऑफिशियल आईडी पर मेल कर आईईडी ब्लास्ट करने की चेतावनी दी गई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

Bhopal Bomb blast threat: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह स्कूल पिपलानी क्षेत्र में स्थित है। अपराधियों ने ऑफिशियल ईमेल आईडी पर आईईडी ब्लास्ट से बिल्डिंग उड़ाने की चेतावनी दी है। शनिवार (15 फरवरी) सुबह 10.30 बजे धमकीभरा यह मेल मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बच्चों की छुट्टी कर स्कूल बिल्डिंग खाली करा दी गई है। पुलिस ने आसपास के इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। 

स्कूल के हर कोने की हुई तलाशी
बस ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद पुलिस टीम स्कूल पहुंची और बिल्डिंग सघन जांच की गई। इस दौरान बीडी (बॉम्ब डिस्पोजल) और डीएस (डॉग स्क्वायड) टीम ने भी स्कूल परिसर के सघन तलाशी की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। एटीएस यानी एंटी टेरर स्क्वायड टीम भी जांच के लिए पहुंची है। 

दिल्ली के IP एड्रेस से भेजा मेल 
पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि स्कूल परिसर की तलाशी की जा रही है। फिलहाल, कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जिस आईपी एड्रेस से मेल भेजा गया है। उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली। साइबर एक्सपर्ट इस संबंध में डिटेल्स जुटा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: Delhi चांदनी चौक का बम धमाका, जिसने लंदन तक को हिला दिया; पढ़िये षड्यंत्र की कहानी

तेलुगु भाषा में था मेल, स्टाफ ने किया ट्रांसलेट
पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने धमकी भरा मेल तेलुगु भाषा में लिखा है। स्कूल के एक स्टाफ को तेलुगु भाषा आती थी। लिहाजा, उसने इसे ट्रांसलेट कर सहयोगियों और प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले स्कूल खाली कराया। फिर आसपास घेराबंदी कर स्कूल परिसर की तालाशी कराई। फिलहाल, मामले की पड़ताल की जा रही है। 

CH Govt
5379487