भोपाल (वहीद खान) । नई और पुरानी अवैध कॉलोनियों को लेकर एक बार फिर सख्ती नजर आ रही है। हुजूर तहसील में अब तक 150 नई कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं। शहर के आसपास सौ से अधिक कॉलोनियां अवैध रूप से काटी गई हैं। इन कॉलोनियों का सिर्फडायवर्जन कराया गया है। जबकि टीएंडसीपी सहित नगर निगम की अन्य परमिशन नहीं ली गई हैं। इन कॉलोनियों में प्लॉट बेचने के लिए बिजली, पानी, सीवेज, सड़क सहित अन्य सुविधाओं का वादा करते हैं, लेकिन बाद में खरीदार को ऐसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं। 

डायवर्सन के बैनर लगाकर बेचे जा रहे प्लॉट 
कालोनाइजर द्वारा जगह-जगह डायवर्सन के बैनर लगाकर लोगों को प्लाट और फार्म हाउस बेचे जा रहे हैं। अकेले लांबाखेड़ा और उससे लगे क्षेत्र में ही एक दर्जन से अधिक अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं। कोलार, रातीबढ़, भोपाल बायपास, देवलखेड़ी, श्यामपुर, सुखी सेवनिया, भानपुर, इमलिया, मालीखेड़ी, दामखेड़ा, झागरिया, कोकता, बिलखिरिया, जगदीशपुर, अरवलिया, परवलिया, ईंटखेड़ी, बैरसिया रोड, रायसेन रोड, नर्मदापुरम रोड, बंगरसिया रोड, भोजपुर रोड, खजूरी रोड, गांधीनगर रोड पर अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं। 

159 अवैध कालोनियों पर एफआइआर
सरकारी रिकार्ड में ही 2016 के बाद 576 अवैध कालोनियां हो गई थी। इनमें से 320 कालोनियों को वैध किया जा चुका है। साल 2016 के बाद बनी 255 कालोनियों को पूरी तरह अवैध मान लिया गया है। इनमें से 159 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, हाल ही में 96 के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

कॉलोनाइजर पर कराएंगे एफआईआर
शहर में अवैध कालोनियों को चिह्नित करने के लिए सभी सर्कल के एसडीएम को सर्वे कर लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ कलेक्टर कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। 
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर