भोपाल (वहीद खान)। जिले प्राइवेट दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। दुकानों से एक काउंटर लगाकर किसानों की लंबी कतारें लगवाई जा रही हैं। जिसको लेकर बैरसिया मंडी में मंगलवार को किसानों को एक ही काउंटर से खाद दी जा रही थी। इससे किसानों की लाइन लग गई। इंतजार बढ़ता देख किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण कर रहे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने किसानों के लिए कुर्सियां लगवाकर चाय भी पिलवाई। खाद लेने आए किसानों को टोकन देकर खाद दिया गया।
किसानों के लिए लगवाई कुर्सिया
मंडी पहुंचे कलेक्टर को किसानों ने खाद मिलने में परेशानी की बात कही। कलेक्टर के पूछताछ करने पर खाद वितरण संचालक ने बताया कि खाद तो पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि फिर किसानों को परेशानी क्यों हो रही है। संचालक का कहना था कि एक-एक कर सभी को दे रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि एक काउंटर से काम नहीं चलेगा। एक से ज्यादा काउंटर खोलो। किसानों को जल्द से जल्द खाद मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद वितरण केंद्र पर किसानों की संख्या को देखते हुए एक से ज्यादा काउंटर खोले जाएं। इसके साथ ही सेंटर पर किसानों के बैठने से लेकर पानी की व्यवस्था भी की जाए।
ये भी पढ़ें- भोपाल रेलवे स्टेशन पर ढ़ाई साल से बंद फूड प्लाजा फिर से होगा चालू, आईआरसीटीसी ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया
भूरी पठार व सोहाय गांव भी पहुंचे कलेक्टर
बैरसिया की ग्राम पंचायत जमुसर कलां के ग्राम भूरी पठार व सोहाय में कलेक्टर पहुंचे और उन्होंने पटवारी से राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत किए जाने वाले ईकेवायसी, फार्मर रजिस्ट्री के कामों की जानकारी ली।