हिंदू-मुस्लिम सियासत: रमजान पर सोशल मीडिया पोस्ट से छिड़ा घमासान; बीजेपी MLA बोले चुनौती मत दो
Ramadan Controversial Post: रमजान का पवित्र महीना सोमवार (3 मार्च) से शुरू हो गया। इस बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट ने मध्यप्रदेश में सियासी घमासान बढ़ा दी है।;

Ramadan Controversial Post: रमजान का पवित्र महीना सोमवार (3 मार्च) से शुरू हो गया, लेकिन मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पोस्ट से बवाल मचा हुआ है। इस पोस्ट पर रमजान में सिर्फ मुस्लिम दुकानदारों से ही सामान खरीदने की अपील की गई है।
इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदुओं को चुनौती मत दो। अन्यथा मुसीबत में पड़ जाओगे। जबकि, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसे नफरती लोगों की साजिश बताया है।
सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम
रमज़ान मुस्लिम समुदाय का पवित्र पर्व है। रोज़ेदार एक महीने तक उपवास कर अल्लाह की इबादत करते हैं। देश में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ करते हैं। आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं, लेकिन इस पवित्र त्योहार की शुरुआत में ही कुछ लोग यह कैंपेन चलाकर नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए यह मैसेज
- अहमद नाम की यूजर आईडी से पोस्ट किए गए मैसेज में लिखा-हम सब की खुशनसीबी रमजान का महीना शुरू हो गया है। साथियो रमजान मुबारक खरीदी देख कर करें। उन लोगों से ही सामान खरीदें, जो आपकी खरीदारी से अपना रमजान और ईद की खुशी मना सके। अल्लाह रब्बुल इज्जत की बरकत से हमारे गुनाह माफ फरमाए। आमीन।।
- हिंद के सभी मुस्लिम भाई बहन को रमजान मुबारक, बस आप सभी करोड़ों मुस्लिम भाइयों से इतनी गुजारिश करनी है कि इफ्तार का सामान सिर्फ और सिफ मुस्लिम भाई से खरीदें। किसी हिंदू की दुकान और ठेले से गलती से भी इफ्तार का सामान न खरीदें। यह लोग आपको कुछ भी खिला सकते हैं नफरत में।
यह भी पढ़ें: 'ब्रज की होली से दूर रहें मुसलमान': CM योगी को श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने लिखा पत्र
मथुरा-वृंदावन में मुस्लिमों पर बैन की मांग
उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में भी दो दिन पहले एक ऐसी ही मांग उठी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ब्रज की होली से मुस्लिमों को दूर रखने की मांग की है। कहा, रंग और मिठाइयों में मिलावट कर यह लोग कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए महाकुंभ की तरह मुस्लिमों को ब्रज मेले से भी दूर रखना चाहिए।